मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज मंडला, जबलपुर, सीधी और शहडोल में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। बीजेपी आदिवासी वोट बैंक पर फोकस करते हुए सभी वर्गों को साधने में जुटी हुई है। दोपहर 12ः20 बजे सीएम जबलपुर स्टेट हैंगर में केंद्रीय मंत्री अमित शाह का स्वागत करेंगे। दोपहर 12ः45 बजे मंडला में रपटा घाट पर मां नर्मदा का दर्शन एवं पूजन करेंगे। दोपहर 2ः10 बजे शहडोल में जनसभा में शामिल होंगे। दोपहर 3ः30 बजे सीधी जिले के चुरहट में जनासभा में शामिल होंगे। शाम 4ः30 बजे जबलपुर के सीहोरा में जनसभा को संबोधित करेंगे।
अमित शाह की मंडला और कटनी में चुनावी सभा
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज मध्यप्रदेश आएंगे। मंडला और कटनी में आज वे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। आदिवासी वोटरों पर बीजेपी फोकस कर रही है। मध्यप्रदेश में 22% आदिवासी वोटर है। बता दें कि मंडला लोकसभा में राहुल गांधी के दौरे के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चुनावी दौरे पर है। दोपहर 12.50 बजे मंडला के रपटा घाट पर मॉ नर्मदा के दर्शन कर पूजन-अर्चना करेंगे। इसके बाद दोपहर 3.10 बजे विजयनाथ धाम मेला ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मऊगंज और सतना में जनसभा को संबोधित करेंगे।