भारत में चुनावी सरगर्मियां आखिरी पड़ाव की तरफ पहुंच रही हैं…लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे…चुनावी रैलियों में मुद्दे तो खूब उछले…लेकिन पाकिस्तान का ज़िक्र दाल में तड़के की तरह है…जिसके बिना ना ही चुनावी माहौल बनता है..और ना ही सियासतदानों की बात पूरी होती है…लेकिन इस बीच सवाल उठता है…कि जब भारत के चुनाव में पाकिस्तान का ज़िक्र होता है…तो फिर पाकिस्तान में भारत के चुनाव को लेकर क्या चर्चा है…