MP News: एमपी की राजगढ़ सीट पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का चुनावी प्रचार जारी है. राजगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह अकेले प्रचार कर रहे हैं. बीजेपी इसको लेकर तंज कस रही है. दरअसल 7 मई को राजगढ़ सीट पर वोटिंग है. लेकिन अभी तक एमपी कांग्रेस के बड़े नेता राजगढ़ नहीं पहुंचे हैं. बीजेपी ने इसी को लेकर तंज कसते हुए कहा है कि राजा साहब को अपनों का ही साथ नहीं मिल रहा है. अब वे पड़ोसी से मदद ले रहे हैं.
पूर्व सीएम पीसीसी चीफ नहीं पहुंचे राजगढ़
राजगढ़ में दिग्विजय सिंह अकेले ही मैदान में पसीना बहा रहे हैं. अभी तक पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी राजगढ़ नहीं पहुंचे. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी राजगढ़ में चुनाव प्रचार के लिए नहीं पहुंचे हैं. हालांकि दिग्विजय सिंह नाम घोषित होने के बाद से राजगढ़ में एक्टिव हैं और लगातार प्रचार कर रहे हैं.
अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने किया दौरा
राजगढ़ में राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने राजगढ़ में दौरा किया है. इसपर भी बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा कि चुनावी रण में अकेले पड़ गए हैं. राजा साहब को अपनों का सहारा नहीं मिल रहा है. अब वे पड़ोसी सी मदद ले रहे हैं.
यह भी पढ़ें: MP News: इमरती जी का रस खत्म हो गया है, पूर्व MLA को लेकर ये क्या बोल गए जीतू पटवारी!
बता दें एमपी में तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव 7 मई को हैं. जिसमें राजगढ़ पर भी चुनाव होने हैं. यह सबसे हॉट सीटों में शुमार है. इस सीट पर 33 साल बाद दिग्विजय सिंह चुनावी लड़ रहे हैं. राजगढ़ में दिग्विजय सिंह का मुकाबला बीजेपी के मौजूदा सांसद रोडमल नागर से है.
यह भी पढ़ें: इमरती जी का रस… Jitu Patwari के Imarti Devi को लेकर बिगड़े बोल, बढ़ाएगा Congress की टेंशन?