Loksabha-Assembly ByElection 2022: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर भाजपा ने आने वाले लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के लिये अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। जिसमें उत्तरप्रदेश की मैनपुरी संसदीय सीट और राजस्थान की सरदार शहर, बिहार की कुरहानी, उत्तरप्रदेश की खतौली एवं रामपुर और छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर विधानसभा के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है।
मैनपुरी से किसे बनाया उम्मीदवार
आपको बताते चलें कि, भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की स्वीकृति के बाद सूची जारी की है जहां पर उत्तरप्रदेश की मैनपुरी से रघुराज सिंह शाक्य को मैदान में उतारा गया है। वहीं खतौली और रामपुर विधान सभा सीटों के लिये क्रमशः श्रीमती राजकुमारी सैनी और आकाश सक्सेना को टिकट दिया गया है। इसके अलावा राजस्थान की सरदार शहर से अशोक कुमार पिंचा, बिहार की कुरहानी से केदार प्रताप गुप्ता और छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर से ब्रह्मानंद नेताम को मैदान में उतरा गया है।
जानें कब होगा उपचुनाव
आपको बताते चलें कि, खतौली विधानसभा सीट पर भाजपा के राजकुतार सैनी का मुकाबला सपा-आरएलडी गठबंधन के मदन भैया से है। मैनपुरी और खतौली सीट पर 17 नवंबर को नामांकन होगा। जबकि रामपुर सीट पर 18 नवंबर को फोर्म भरे जायेंगे। इन सीटों पर मतदान 5 दिसंबर को होगा और परिणाम 8 दिसंबर को आयेगा।