CG LOKO PYLOT HARTAL:भूख हड़ताल पर गए लोको पायलट ,नए तरीके से रखी अपनी मांग

रायपुर : ऑल इंडिया लोको पायलट का हंगर स्ट्राइक(CG LOKO PYLOT HARTAL) हुई जहां गर्मी में भूखे रहकर 12 घंटे लोको पयलट्स ने ट्रेन चलाई।प्रदर्शन का नया तरीका निकाला गया है।जिसमें काम छोड़कर प्रदर्शन में नहीं किया गया बल्कि काम के दौरान ही प्रदर्शन किया गया।इस कदम से ट्रेनों का परिचालन बाधित नहीं होगा और प्रदर्शन भी हो जाएगा।बता दें अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन रायपुर, बिलासपुर, भिलाई, दिल्ली राजहरा के लोको पायलेट्स ने किया है।जनमें से उनकी कुछ प्रमुख मांगे स्टेशनों में क्रु पोस्टिंग रद्द करने, 9 घंटे की ड्यूटी, सीलिंग रहित एनडीए भुगतान,रनिंग रूम कार्यपद्धती लागू न करने इत्यादि रहीं।
मुख्य बिंदु-CG LOKO PYLOT HARTAL
आज हंगर स्ट्राइक पर लोको पायलट
अनोखे तरीके से विरोध करेंगे लोको पायलट
गर्मी में 12 घंटे भूखे रहकर चलाएंगे ट्रेन
काम छोड़कर प्रदर्शन में शामिल नहीं होंगे लोको पायलट
12 मांगों को लेकर हंगर स्ट्राइक कर रहे हैं लोको पायलट
CG LOKO PYLOT HARTAL
0 Comments