Breaking News: लोकायुक्त विभाग ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा, तीन लाख रुपए भी बरामद

Breaking News: लोकायुक्त विभाग ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा, तीन लाख रुपए भी बरामद Lokayukta department caught red handed taking bribe, three lakh rupees also recovered

Breaking News: लोकायुक्त विभाग ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा, तीन लाख रुपए भी बरामद

जबलपुर/ भोपाल। जबलपुर लोकायुक्त पुलिस के दस्ते ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में पदस्थ एक सरकारी कर्मचारी को भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर एक ठेकेदार से तीन लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मध्य प्रदेश लोकायुक्त विशेष पुलिस स्थापना (एसपीई) की जबलपुर इकाई के पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा ने बताया कि लोकायुक्त पुलिस के दस्ते ने सुबह कार्यपालक अभियंता ऋषभ कुमार जैन (58) को भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर रिश्वत की रकम लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। उन्होंने बताया कि जबलपुर के एक ठेकेदार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि जैन ने सिविल और बिजली के काम का भुगतान जारी करने के लिए उससे तीन लाख रुपये रिश्वत मांगी है। एसपी ने बताया कि आरोपी अभियंता ने शिकायतकर्ता ठेकेदार से सिवनी जिला अस्पताल में किए गए काम के बदले 44 लाख रुपये का भुगतान जारी करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। उन्होंने बताया कि लोकायुक्त पुलिस के दस्ते ने योजना बनाकर जैन को शिकायतकर्ता से दो लाख रुपये नकद और एक लाख रुपये का चेक लेते हुए पकड़ा। उन्होंने बताया कि जैन के भोपाल स्थित घर की भी तलाशी ली जा रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article