रिश्वत लेते हेड कॉस्टेबल रंगे हाथ पकड़ाया: FIR दर्ज नहीं करने के लिए मांगे थे 4500 रुपए, सब इंस्पेक्टर का नाम आया सामने

Lokayukta Caught Head Constable Bribe: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के नागदा में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है।

रिश्वत लेते हेड कॉस्टेबल रंगे हाथ पकड़ाया: FIR दर्ज नहीं करने के लिए मांगे थे 4500 रुपए, सब इंस्पेक्टर का नाम आया सामने

Lokayukta Caught Head Constable Bribe: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के नागदा में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है। शनिवार को बिरला ग्राम थाने में पदस्थ हेड कॉन्स्टेबल योगेंद्र सेंगर को 4500 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि हेड कॉन्स्टेबल ने एक विवाद में एफआईआर दर्ज नहीं करने के बदले में रिश्वत मांगी थी।

सब इंस्पेक्टर का नाम भी आया सामने

लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हेड कांस्टेबल योगेंद्र सेंगर को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। कांस्टेबल पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत मामला दर्ज किया गया है। हेड कांस्टेबल ने सब इंस्पेक्टर आनंद सोनी के नाम से रिश्वत की मांग की थी। जिसके चलते अब लोकायुक्त सब इंस्पेक्टर के खिलाफ भी आगे की जांच और कार्रवाई करेगा।

यह भी पढ़ें:MP NEWS: भोपाल की बोनसाई प्रदर्शनी में लाखों के पेड़-पौधे, कई 70 साल पुराने, प्रजातियां देख हैरान रह जाएंगे

FIR न लिखने के लिए रिश्वत की मांग

दरअसल बृजेश विश्वकर्मा और एक व्यक्ति के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद था। इस मामले में बिरला ग्राम में पदस्थ हेड कॉन्स्टेबल योगेंद्र सेंगर ने शिकायत पर कार्रवाई नहीं करने के लिए। सब इंस्पेक्टर आनंद सोनी के नाम पर रिश्वत मांगी। इस पर बृजेश ने लोकायुक्त से इसकी शिकायत कर दी। लोकायुक्त ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए हेड कॉन्स्टेबल योगेंद्र सेंगर को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें: MP NEWS: भोपाल की बोनसाई प्रदर्शनी में लाखों के पेड़-पौधे, कई 70 साल पुराने, प्रजातियां देख हैरान रह जाएंगे

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article