Assam News: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया असम विधानसभा के नए भवन का उद्घाटन, बोले- यह भवन नहीं, लोकतंत्र का मंदिर

गुवाहाटी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला असम विधानसभा के नये भवन का  उद्घाटन किए।मुख्यमंत्री सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति हिस्सा लिया।

Assam News: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया असम विधानसभा के नए भवन का उद्घाटन, बोले- यह भवन नहीं, लोकतंत्र का मंदिर

गुवाहाटी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला असम विधानसभा के नये भवन का  उद्घाटन किए । उद्घाटन समारोह में बिरला के अलावा असम विधानसभा के अध्यक्ष बिस्वजीत दायमरी, मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और रामेश्वर तेली सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति हिस्सा लिया ।

https://twitter.com/CMOfficeAssam/status/1685547906798153728?s=20

अधिकारियों ने बताया कि नया विधानसभा परिसर दस एकड़ जमीन में फैला हुआ है, जिसमें मुख्य इमारत और प्रशासनिक कामकाज के लिए अन्य इमारतें शामिल हैं। अधिकारियों के मुताबिक, नये परिसर की नींव 10 साल पहले रखी गई थी और तब इसके निर्माण पर 234.84 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान था, लेकिन निर्माण कार्य में देरी और परिसर में अन्य निर्माण के कारण अब 351 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।

अधिकारियों के अनुसार, नये भवन में 180 विधायकों के बैठने की व्यवस्था है। मौजूदा विधानसभा भवन में 126 विधायक बैठ सकते हैं।

https://twitter.com/CMOfficeAssam/status/1685538649386164226?s=20

असम की आधुनिक विधानसभा होगी

नए भवन में नई विशेषताएं हैं। हम ई-विधान की योजना बना रहे हैं, जो जल्द ही नए भवन में होगा। यह पहली बार असम में एक बहुत ही आधुनिक विधानसभा होगी। अगला विधानसभा सत्र नए में आयोजित किया जाएगा।" निर्माण,“मोमिन ने आगे कहा। उन्होंने कहा कि नई इमारत का निर्माण बहुत पहले कांग्रेस शासन के दौरान शुरू किया गया था और इसे थोड़ा नया रूप दिया गया है।

https://twitter.com/himantabiswa/status/1685529522228387840?s=20

10 साल पहले रखी गई थी नए परिसर की नींव

अधिकारियों के मुताबिक, नये परिसर की नींव 10 साल पहले रखी गई थी और तब इसके निर्माण पर 234.84 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान था, लेकिन निर्माण कार्य में देरी और परिसर में अन्य निर्माण के कारण अब 351 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। अधिकारियों के अनुसार, नए भवन में 180 विधायकों के बैठने की व्यवस्था है। मौजूदा विधानसभा भवन में 126 विधायक बैठ सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

Hardik Pandya: हार्दिक पंड्या ने क्यों कहा- मैं कछुआ हूं, खरगोश नहीं, जानें यहां

Dudhwa Tiger Reserve: दुधवा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बाघों की बढ़ी आबादी, जानें आंकड़े

CM Khet Suraksha Yojana: उत्तर प्रदेश सरकार लाएगी ‘खेत सुरक्षा योजना’, किसानों को मिलेगी अवारा जानवरों से निजात

MP Assembly Election: इंदौर संभाग के 50 हजार कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे अमित शाह, चुनाव को लेकर BJP नेताओं के साथ होगी चर्चा

SLV-C56 Launch: ISRO ने फिर रचा इतिहास, एक साथ 7 सैटेलाइट की हुई लांच लॉन्च, जानें कैसे

Weather Update Today: दिल्ली-एनसीआर में फिर बढ़ेगी गर्मी, जानें देशभर का मौसम का हाल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article