Lok Sabha Oath Rules Change: अब लोकसभा सांसद शपथ के बाद नारे नहीं लगा सकेंगे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार (3 जुलाई) को लोकसभा में सांसदों के शपथ के नियमों में बदलाव किया है।
दरअसल, 18वीं लोकसभा के पहले सत्र में AIMIM मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने सदन में नारेबाजी कर दी थी, जिसके बाद बड़ा हंगामा खड़ा हो गया था।
बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी ने शपथ लेने के बाद सदन में ‘जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना और ‘जय फिलिस्तीन’ का नारा लगाया था।
जय फिलिस्तीन के नारे से बढ़ा विवाद
असदुद्दीन ओवैसी ने शपथ के बाद ”जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना, जय फिलिस्तीन, तकबीर अल्ला-हु-अकबर” के नारे लगाए। उसके बाद जाकर प्रोटेम स्पीकर से हाथ मिलाया। इसे लेकर NDA सांसदों ने हंगामा कर दिया।
बरेली के बीजेपी सांसद छत्रपाल गंगवार शपथ ग्रहण के बाद ‘जय हिंदू राष्ट्र’ का नारा लगाने लगे थे। वहीं, गाजियाबाद के बीजेपी सांसद अतुल गर्ग ने ओवैसी के ‘जय फिलिस्तीन’ का जवाब देते हुए ‘अटल बिहारी वाजपेयी जिंदाबाद और नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए थे।
खबर अपडेट हो रहे हैं…