हाइलाइट्स
-
कृष्णम बोले- राहुल के अमेठी छोड़ने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरा
-
प्रियंका को चुनाव ना लड़ाने से कार्यकर्ताओं में एक ज्वालामुखी धधक रहा
-
4 जून को कांग्रेस राहुल और प्रियंका गांधी गुट में बंट जाएगी
Lok Sabha Elections 2024: आम चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के दौरान कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने शनिवार को बड़ा दावा किया है।
उन्होंने कहा, रायबरेली लोकसभा सीट से प्रियंका गांधी को टिकट नहीं देना कांग्रेस की बड़ी साजिश का हिस्सा है। इससे कांग्रेस दो धड़ों में बंट जाएगी।
उन्होंने कहा, राहुल के अमेठी छोड़ने से देश के कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का मनोबल गिर गया है।
वहीं प्रियंका गांधी के चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) ना लड़ने से कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं में एक ज्वालामुखी धधक रहा है जो 4 जून के बाद फटेगा।
कृष्णम ने कहा कांग्रेस विभाजित हो जाएगी। एक धड़ा होगा राहुल गांधी का और एक धड़ा होगा प्रियंका गांधी का।
#WATCH | Delhi: Former aide of Congress leader Priyanka Gandhi Vadra, Acharya Pramod Krishnam says, "The way Rahul Gandhi has left Amethi, Congress party workers' morale is down. Priyanka Gandhi not contesting the election, this is now taking the shape of a volcano in the hearts… pic.twitter.com/ynbNsTYkqG
— ANI (@ANI) May 4, 2024
राहुल वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ लड़ सकते थे चुनाव
कृष्णम ने आरोप लगाया कि प्रियंका गांधी पार्टी और परिवार में चल रही साजिश का शिकार हैं।
मैंने पहले ही कहा था कि राहुल गांधी प्रियंका को चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) नहीं लड़ने देंगे।
कृष्णम ने कहा कि राहुल अगर अमेठी से चुनाव नहीं लड़ना चाहते तो वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) लड़ सकते थे।
ये खबर भी पढ़ें: Lok Sabha Chunav 2024: कांग्रेस ने 4 प्रत्याशी घोषित किए, गुरुग्राम से राज बब्बर को टिकट; अमेठी-रायबरेली पर सस्पेंस
कृष्णम का तंज- राहुल को रावलपिंडी से चुनाव लड़ना चाहिए, वहां मांग ज्यादा
कृष्णम ने तंज कसते हुए कहा कि मुझे लगता है कि राहुल गांधी को रायबरेली के बजाय रावलपिंडी से चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) लड़ना चाहिए,
क्योंकि उनकी लोकप्रियता और मांग पाकिस्तान में बढ़ रही है।
ये खबर भी पढ़ें: Lok Sabha Chunav: Rahul Gandhi ने यूपी की Raebareli Lok Sabha Seat से भरा नामांकन; जानें क्या है इस सीट पर रणनीति?
रायबरेली में राहुल का मुकाबला बीजेपी के दिनेश सिंह से
रायबरेली सीट सोनिया गांधी के छोड़ने के बाद चर्चा थी कि यहां से प्रियंका चुनावी आगाज कर सकती हैं।
लेकिन ऐन वक्त पर पार्टी ने यहां से राहुल गांधी को उतार दिया।
राहुल का मुकाबला बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह से है।
वहीं अमेठी में स्मृति ईरानी के खिलाफ कांग्रेस ने केएल शर्मा को मैदान में उतारा है।