हाइलाइट्स
-
अमेठी-रायबरेली सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी का फैसला आज !
-
राहुल और प्रियंका में से कोई अमेठी-रायबरेली सीट से लड़ेगा चुनाव?
-
अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर वोटिंग की तारीख बदली
Lok Sabha Chunav 2024: कांग्रेस ने मंगलवार (30 अप्रैल) को 4 लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। पार्टी ने हरियाणा की गुरुग्राम सीट से राज बब्बर को टिकट दिया है।
हिमाचल प्रदेश की कांगड़ा सीट से आनंद शर्मा, हमीरपुर से सतपाल रायजादा और महाराष्ट्र की मुंबई नॉर्थ लोकसभा सीट से भूषण पाटिल को मैदान में उतारा है।
हालांकि, यूपी की अमेठी और रायबरेली सीट (Lok Sabha Chunav 2024) को लेकर अभी सस्पेंस बरकरार है। संभावना है कल यानी बुधवार को इस सस्पेंस से पर्दा हट जाएगा।
अमेठी-रायबरेली में कांग्रेस का कौन उम्मीदवार ?
अमेठी-रायबरेली के उम्मीदवारों को लेकर कांग्रेस की तरफ से अभी तक आधिकारिक तौर पर तो कुछ नहीं बताया गया है,
लेकिन अब ये खबर आ चुकी है कि प्रियंका गांधी वाड्रा रायबरेली से चुनाव नहीं लड़ने जा रही हैं।
अगर बात इतनी ही होती तो ये भी कयास लगाए जा सकते थे कि कहीं अमेठी का प्लान तो नहीं है,
लेकिन ऐसी बातें हो रही हैं कि वो खुद को सिर्फ चुनाव प्रचार तक ही सीमित रखना चाह रही हैं।
प्रियंका गांधी चुनाव लड़ेंगी ?
प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने या न लड़ने का फैसला उनका निजी भी हो सकता है, और गांधी परिवार की आम सहमति भी,
कांग्रेस कार्यकारिणी का काम तो बस मुहर लगाना भर होता है।
वैसे भी मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी तो इशारों में कह दिया कि उनके सामने जो भी कागज आएगा – दस्तखत कर देंगे।
अमेठी-रायबरेली में उम्मीदवार घोषित करने में और कितनी देरी करेगी कांग्रेस ?
किसी भी काम में देर होने पर दो ही कंडीशन होती है। देर हुई तो अंधेरा छा सकता है, या फिर काम दुरूस्त हो सकता है।
जानकारों का मानना है कि कांग्रेस के लिए अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट (Lok Sabha Chunav 2024) पर अब काम दुरूस्त होनी की गुंजाइश बिलकुल दिखाई नहीं पड़ती है।
ये खबर भी पढ़ें: Lok Sabha Chunav 2024: इंदौर में किसी प्रत्याशी को समर्थन नहीं देगी कांग्रेस, NOTA को करेगी प्रमोट
अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर 7 मई की जगह अब 25 मई को वोटिंग
वहीं, जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट (Lok Sabha Chunav 2024) पर 7 मई की जगह अब 25 मई को मतदान होगा।
यहां मौजूद सभी पॉलिटिकल पार्टियों ने EC को रिपोर्ट सौंप कर तारीख बदलने की मांग की थी।
इसमें कहा गया है कि क्षेत्र में मौसम की स्थिति खराब बनी हुई है। इसलिए वोटिंग की तारीख बदली जाए। जिसे कमीशन ने मान लिया है।