Lok Sabha Election 2024 Result: पीएम नरेंद्र मोदी बोले- तीसरे टर्म में हर तरह के भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेंकूंगा

Lok Sabha Election 2024 Result: लोकसभा चुनाव के नतीजों के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि देश में तीसरी बार NDA की सरकार बननी तय है।

Lok Sabha Election 2024 Result: पीएम नरेंद्र मोदी बोले- तीसरे टर्म में हर तरह के भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेंकूंगा

Lok Sabha Election 2024 Result: लोकसभा चुनाव में नतीजे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी ऑफिस में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज की यह जीत दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की जीत है। ये सबका साथ सबका विकास के मंत्र की जीत है। देश ने बीजेपी और NDA पर एक बार फिर भरोसा जताया है। देश में तीसरी बार NDA की सरकार बनने जा रही है। ये 140 करोड़ भारतीयों की जीत है। ये विकसित भारत के प्राण की जीत है। देश के हर मतदाता को मैं आदरपूर्वक नमन करता हूं। देश में 1962 के बाद कोई सरकार अपने दो कार्यकाल पूरे करने के बाद तीसरी बार सत्ता में आई है।

भ्रष्टाचारियों को चेतावनी

पीएम मोदी ने देश में भ्रष्टाचारियों को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि वे तीसरे टर्म में हर तरह के भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे।

'उड़ीसा में पहली बार बीजेपी का मुख्यमंत्री होगा'

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीजेपी उड़ीसा में सरकार बनाने जा रही है। पहली बार भगवान जगन्नाथ की भूमि पर बीजेपी का मुख्यमंत्री होगा। केरल में हमारे कार्यकर्ताओं को वर्षों से जिस पल का इंतजार था, केरल में आज सफलता मिलने लगी है। केरल में भी एक सीट पर हमारी पार्टी ने सफलता हासिल की है। आंध्र प्रदेश में NDA ने शानदार प्रदर्शन किया है।

ये खबर भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024 Result: राहुल गांधी सरकार बनाने को लेकर बोले- INDIA गठबंधन कल मीटिंग के बाद तय करेगा

'मुझे मां की कमी महसूस नहीं होने दी'

पीएम मोदी ने कहा कि मेरी मां के जाने के बाद ये मेरा पहला चुनाव है। देश की कोटि-कोटि माता बहनों ने मुझे अपनी मां की कमी महसूस नहीं होने दी। मैं देश में जहां-जहां गया मेरी माता-बहनों ने अभूतपूर्व स्नेह दिया। देश में महिलाओं की वोटिंग के सारे रिकॉर्ड टूटे हैं। इस प्यार और अपनेपन को मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article