छत्तीसगढ़ की शराब दुकानों में 2 दिन लटके रहेंगे ताले: लोकसभा चुनाव के चलते फैसला, जानें कब से बंद रहेंगे ठेके?

Lok Sabha Election Phase 3: छत्तीसगढ़ में 7 मई को तीसरे चरण का मतदान होना है. सरकार ने दो दिन शराब दुकानों को बंद रखने का फैसला लिया है.

छत्तीसगढ़ की शराब दुकानों में 2 दिन लटके रहेंगे ताले: लोकसभा चुनाव के चलते फैसला, जानें कब से बंद रहेंगे ठेके?

   हाइलाइट्स

  • शासन ने 2 दिन के लिए किया ड्राई डे घोषित 
  • लोकसभा चुनाव को देखते हुए फैसला
  • शराब के परिवहन पर भी लगाया गया बैन 

Lok Sabha Election Phase 3: छत्तीसगढ़ में 7 मई को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान होना है. जिसको देखते हुए राज्य सरकार ने दो दिन शराब दुकानों को बंद रखने का फैसला लिया है. शासन ने 5 से 7 मई तक ड्राई डे घोषित किया है. आदेश में कहा गया है कि मतदान से 48 घंटे पहले यानी 5 मई को शाम 5 बजे से 7 मई तक शराब दुकानों को बंद रहेगी.

   शराब का परिवहन करने पर होगी कड़ी कार्रवाई

यह आदेश रायपुर सहित दुर्ग, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, सरगुजा लोकसभा क्षेत्रों के लिए लागू रहेगा. 7 लोकसभा सीटों में क्षेत्र के 3 किलोमीटर दायरे में आने वाले देशी -विदेशी मदिरा दुकानें बंद रहेंगी. इस बीच शराब के परिवहन भी बैन लगाया गया है. शराब का परिवहन करने पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी.

बता दें कि तीसरे चरण की मतदान प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है. 7 मई को होने वाली वोटिंग की सुरक्षा में 20 हजार 200 जवानों को तैनात किया गया है. निर्वाचन आयोग ने दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा, जांजगीर, रायगढ़ और कोरबा लोकसभा क्षेत्रों में EVM- VVPAT मशीन की कमीशनिंग का काम पूरा कर लिया है. 15701 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

   रायपुर और बिलासपुर लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा उम्मीदवार

प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 168 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें 142 पुरुष व 26 महिला उम्मीदवार हैं. बता दें कि अब तक के हुए सभी चुनावों की तुलना में रायपुर और बिलासपुर लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा उम्मीदवार मैदान में हैं. तीसरे चरण का मतदान रायपुर, कोरबा, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, दुर्ग और सरगुजा लोकसभा सीट में वोटिंग होनी है.

यह भी पढ़ें: CG Vyapam: PAT और Nursing के Entrance Exam को लेकर नया अपडेट, अब इस तारीख को होंगी परीक्षाएं, व्‍यापमं ने जारी की सूचना

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article