लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण की वोटिंग के बाद सभी की नजरे एग्जिट पोल पर रहेंगी…क्योंकि एग्जिट पोल से चुनाव परिणामों को मोटा खाका सबके सामने होगा…लेकिन एग्जिट पोल आने से पहले ही कांग्रेस ने टीवी डिबिट से किनारा कर लिया है…कांग्रेस के इस फैसले के बाद बीजेपी हमलवार हो गई है…देखिए रिपोर्ट….