क्या राजगढ़ में दिग्विजय सिंह की इमोशनल अपील काम कर गई है. क्या संघ के गढ़ राजगढ़ में लोगों ने राजा को वोट किया है. क्या राजगढ़ में फिर से राजा की सल्तनत कायम होने जा रही है. ये सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि दिग्विजय सिंह की इमोशनल अपील के बाद अब कांग्रेस भी दावा कर रही है कि राजगढ़ में दिग्गी राजा का इमोशनल कार्ड काम कर गया है. कांग्रेस को पूरा भरोसा है कि लोगों ने खुले मन से दिग्विजय सिंह को वोट किया है और कांग्रेस राजगढ़ का रण जीतने जा रही है.
आज का मुद्दा: मोदी ने पहनाया ताज,निशाने पर परिवारवाद, CM ने कहा- मोदी की वजह से हम जैसे लोग CM
मध्यप्रदेश के मुखिया मोहन यादव ने गुरुवार को दिल खोलकर अपनी बात कही...मुख्यमंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि उन...