हाइलाइट्स
-
जबलपुर में ईवीएम जलने की अफवाह फैली
-
कृषि विश्वविद्यालय में ट्रक में आग लगी
-
कलेक्टर ने बताई पूरी घटना
Lok Sabha Election 2024: जबलपुर में जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय (JNKV) में गुरुवार को सुबह एक ट्रक में अचानक आग लग गई।
जिससे ट्रक का पिछला हिस्सा पूरी तरह से जल गया। शुरुआत में ट्रक में रखी ईवीएम ( EVM) मशीनों के जलने की खबर सामने आई, लेकिन थोड़ी ही देर में जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) दीपक कुमार सक्सेना ने हादसे की पूरी हकीकत बयां की।
स्पार्किंग से लगी ट्रक में आग
19 अप्रैल को जबलपुर में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) होना है। जेएनकेवी परिषर में खड़े एक ट्रक को गुरुवार की सुबह करीब साढ़े 9 बजे जब बाहर निकाला जा रहा था, उसी दौरान बिजली के तार में जाकर ट्रक फंस गया।
ट्रक को तार से निकालने के लिए कई बार आगे पीछे किया गया, बमुश्किल ट्रक जब तार से निकला तो तिरपाल से धुंआ उठने लगा।
ट्रक चालक ने ऊपर चढ़कर देखा कि तिरपाल में आग लग गई है, तुरंत ही उसने मौके पर मौजूद लोगों को बुलाया। अफवाह फैली की ट्रक में ईवीएम (Jabalpur EVM) रखी हैं।
आधा घंटे में आग पर काबू किया गया
स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से आग बुझाने की कोशिश की साथ ही फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई।
करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक में लगी आग को बुझाया गया। अच्छी बात यह है कि जिस समय ट्रक में आग लगी उस समय वह खाली था।
छात्र ने ट्रक ड्राइवर को दी आग की जानकारी
घटना के प्रत्यक्षदर्शी कृषि विश्वविद्यालय के छात्र अमित पाठक ने बताया कि जब वह यहां से निकल रहा था, उसी दौरान देखा कि एक ट्रक में आग लगी है।
जो कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024 )के लिए ईवीएम ( EVM) मशीन लेकर आया था।
मौके पर काफी भीड़ थी, उसी समय ट्रक UP65-DT-3924 बाहर निकल रहा था, उसी समय बिजली के तार में हल्की स्पार्किंग हो रही थी,
जिस पर ट्रक चालक ने ध्यान नहीं दिया। चालक ट्रक में बैठकर आगे-पीछे कर रहा था तभी उसे आवाज देकर बताया कि ट्रक के पिछले हिस्से में आग लग गई है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया।
ये खबर भी पढ़ें: MP News: परिवहन विभाग की खुली पोल, RTO अधिकारियों के नाम पर बाहरी आदमी लोगों से कर रहा था अवैध वसूली
एक दिन पहले ही गेहूं की फसल की कटाई हुई
छात्र ने बताया कि विश्वविद्यालय के जिस स्थान पर ट्रक में आग लगी वहां पर कल ही गेहूं की कटाई हुई है।
अगर गेहूं लगा रहता तो निश्चित रूप से बड़ा नुकसान हो सकता था, पूरी गेहूं की फसल में आग लग सकती थी। फिलहाल समय रहते पहुंचे दमकल विभाग ने ट्रक में लगी आग पर काबू पाया।
ये खबर भी पढ़ें: MP News: 62 साल की जर्मन महिला को 30 साल छोटे ग्वालियर के युवक से हुआ प्यार, इस डॉक्यूमेंट से रुकी शादी की राह
कलेक्टर ने कहा- ट्रक में ईवीएम नहीं पानी की बोटल लाई गईं थी
कृषि विश्वाविद्यालय के पास खड़े एक ट्रक में आग की खबर इसलिए तेजी से फैली क्योंकि यही ट्रक ईवीएम ( EVM) लेकर आया था।
घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि जिस ट्रक में आग लगी थी
उसमें लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए ईवीएम (Jabalpur EVM) नहीं बल्कि पानी की बोटल लाई गई थी।
उन्होंने बताया कि रात को पानी की बोटल उतारने के बाद ट्रक को खाली जगह पर पार्क कर दिया गया था।
आज सुबह तकनीकी खामी के कारण उसमें आग लग गई। ट्रक में ईवीएम (Jabalpur EVM) का परिवहन नहीं किया गया था।