हाइलाइट्स
-
बिलासपुर में राहुल ने कहा- यह संविधान बचाने का चुनाव
-
सभा से पहले कांग्रेस के झंडे- बैनर निकालने पर हंगामा
-
बीजेपी संविधान को खत्म करने में लगी, कांग्रेस बचाने में
Lok sabha Chunav 2024: बिलासपुर लोकसभा के सकरी में सोमवार शाम को राहुल गांधी ने चुनावी सभा को संबोधित किया।
राहुल गांधी ने देवेंद्र यादव के पक्ष में प्रचार किया। उन्होंने कहा कि, हम आरक्षण में लगे 50 प्रतिशत के कैप को हटा देंगे।
हम इससे ज्यादा का आरक्षण देंगे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आते ही सभी किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा और MSP का कानून भी कांग्रेस लेकर आएगी।
उन्होंने कहा कि यह संविधान बचाने का चुनाव है। ये जो संविधान है, इसे प्रधानमंत्री मोदी जी, आरएसएस और बीजेपी के लोग खत्म करना चाहते हैं।
एक ओर वे खत्म करने में लगे हैं, दूसरी ओर कांग्रेस उसे बचाने में लगी है।
‘संविधान गरीबों को अधिकार देता है’
लोकसभा चुनाव (Lok sabha Chunav 2024) में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में आमसभा में राहुल गांधी ने कहा कि ये जो संविधान है, ये सिर्फ एक किताब नहीं है।
ये इस देश में गरीबों को अधिकार देता है, उनकी रक्षा करता है, उनके भविष्य की देखभाल करता है। देश में उनकी आवाज और उनके जीने के तरीके की रक्षा करता है।
यह विचारधारा की लड़ाई- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को बब्बर शेर कहकर संबोधित किया। उन्होंने कहा कि, यह चुनाव मामूली चुनाव नहीं है।
इसमें विचारधारा की लड़ाई है। एक तरफ कांग्रेस पार्टी, INDI गठबंधन और दूसरी तरफ बीजेपी है।
आरक्षण से दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को भागीदारी मिलनी चाहिए- राहुल
राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा के लोग आपको वनवासी कहते हैं। ये कहते हैं कि आपके जल, जंगल, जमीन चले जाएं और आप दूसरी जगहों पर जाकर भीख मांगों।
उन्होंने कहा, दलितों को संविधान ने अधिकार दिया। इसके बिना कुछ नहीं बचने वाला है। आरक्षण से देश के दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों को भागीदारी मिलनी चाहिए।
राहुल बोले- पब्लिक सेक्टर यूनिट को बीजेपी प्राइवेट कर रही
राहुल ने कहा, ये ( बीजेपी) कहते हैं कि ये आरक्षण के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन ये पब्लिक सेक्टर यूनिट को प्राइवेट करते हैं।
तो आरक्षण को खत्म करते हैं। जब ठेकेदारी प्रथा को बढ़ाते हैं तो आरक्षण खत्म करते हैं। जब ये अग्निवीर योजना लाते हैं तो आरक्षण खत्म करते हैं।
‘बीजेपी ने 20-25 लोगों को करोड़पति बनाया, हम करोड़ों लोगों को लखपति बनाएंगे’
राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर करारा हमला करते हुए कहा कि 22 लोगों के पास उतना ही धन है, जितना हिंदुस्तान के 70 करोड़ लोगों के पास है।
एक प्रतिशत देश के 40 प्रतिशत को कंट्रोल करता है। ये रेलवे और सभी पब्लिक सेक्टर की कंपनियों का निजीकरण करने में लगे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोगों ने 20-25 लोगों को करोड़पति बनाया, हम करोड़ों लोगों को लखपति बनाने जा रहे हैं।
कांग्रेस महालक्ष्मी योजना लेकर आएगी। हर परिवार से एक महिला का नाम चुना जाएगा।
जो भी गरीबी रेखा से नीचे हैं, उस महिला के बैंक एकाउंट में साल के एक लाख रुपए कांग्रेस डालने जा रही है।
अच्छे दिन का वादा किया लेकिन ठगने के अलावा कुछ नहीं किया- भूपेश बघेल
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, लोगों को बीजेपी ने अच्छे दिन का वादा किया लेकिन ठगने के अलावा कुछ नहीं किया।
राहुल गांधी की गारंटी को देश भर में लागू कर के दिखाएंगे।
राहुल की सभा से पहले हंगामा
बिलासपुर लोकसभा (Lok sabha Chunav 2024) के सकरी में राहुल गांधी की सभा से पहले हंगामा हो गया।
हंगामे की वजह कांग्रेस के झंडे-बैनर हटाना बनी। यहां नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने पहुंचकर कांग्रेस के झंडे- बैनर हटाने की कार्रवाई की।
जिसका कांग्रेसियों ने विरोध किया। कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने एसडीएम और पुलिस अधिकारियों से कह रहे थे कि, आप FIR करा दीजिए लेकिन इस कार्रवाई का विरोध हम करेंगे।
खड़गे की सभा 30 को जांगगीर-चांपा में
राहुल की सभा में बस्तर से प्रत्याशी कवासी लखमा थिरकते नजर आए।
कांग्रेस की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे भी 30 अप्रैल को प्रचार करने छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे। उनकी सभा जांजगीर-चांपा लोकसभा में होगी।
इसके अलावा 2 मई को प्रियंका गांधी भी कोरबा लोकसभा में प्रचार करने पहुंचेंगी।