हाइलाइट्स
-
दूसरे चरण के लिए नामांकन आज से शुरू
-
पहले चरण में 113 प्रत्याशियों ने भरे नामांकन
-
नाम वापसी के लिए दिया गया 3 दिन का समय
Lok Sabha Chunav: एमपी में पहले चरण के लिए नामांकन का दौर थम गया है. वहीं आज से दूसरे चरण के लिए आज नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है.
बता दें पहले चरण में 113 प्रत्याशियों ने नामांकन भरे हैं. इन सभी को नाम वापसी के लिए तीन दिन का समय दिया गया है.
6 सीटों पर पहले चरण में चुनाव
एमपी की छह लोकसभा सीटों पर पहले चरण में चुनाव है. जिसके लिए नामांकन दाखिल का समय 27 मार्च को पूरा हो गया.
अब 30 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकते हैं. इन सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होगा. पहले चरण में छिंदवाड़ा, सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट में चुनाव है.
पहले चरण की सीटों पर इतने नामांकन फार्म आए
पहले चरण के चुनाव (Lok Sabha Chunav) के लिए सीधी सीट पर 22 अभ्यर्थियों द्वारा 30 नामांकन पत्र जमा किए गए. शहडोल सीट पर 10 अभ्यर्थियों ने 14 नामांकन फार्म भरे. जबलपुर में 22 अभ्यर्थियों ने 33, मंडला में 16 अभ्यर्थियों ने 18, बालाघाट में 19 अभ्यर्थियों ने 27, छिन्दवाड़ा में 24 अभ्यर्थियों ने 31 नाम निर्देशन पत्र जमा किए हैं. कुल 113 प्रत्याशियों ने 153 नामांकन भरे हैं.
दूसरे चरण की सात सीटों पर आज से नामांकन
आज से लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav) के दूसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. उम्मीदवार आज से अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे. दूसरे चरण के लिए 4 अप्रैल तक नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं.
5 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी.वहीं 8 अप्रैल तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकते हैं. दूसरे चरण में एमपी में टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल सीट पर चुनाव होगा. इन सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होना है.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Chunav के लिए कांग्रेस के MP में 3 और प्रत्याशी घोषित, 3 सीटों पर सस्पेंस बरकरार, इन नेताओं पर लगाया दांव
1 अप्रैल से राजधानी में शुरू चुनाव प्रशिक्षण
राजधानी भोपाल में 1 अप्रैल से चुनाव प्रशिक्षण शुरू हो जाएगा. 6 अप्रैल तक 7 केंद्रों में प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके लिए सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चुनाव अधिकारियों और कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जाएगी.
ट्रेनिंग में 16 हजार अधिकारी-कर्मचारी होंगे शामिल होंगे. इसके बाद अधिकारी-कर्मचारियों को एग्जाम भी देना होगा. फेल होने पर ट्रेनिंग देकर फिर से एग्जाम लिया जाएगा.