मध्य प्रदेश की 9 लोकसभा सीटों पर बंपर वोटिंग हुई. भीषण गर्मी के बीच वोटरों ने लोकतंत्र के पर्व में हिस्सा लिया. तीसरे चरण की 9 सीटों मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, राजगढ़, विदिशा, सागर, बैतूल और भोपाल से 127 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा विदिशा, राजगढ़ और गुना सीट की रही. जहां से दो पूर्व मुख्यमंत्री और एक केंद्रीय मंत्री मैदान में हैं. शिवराज, दिग्विजय और सिंधिया के क्षेत्र में अच्छा मतदान हुआ. दिग्गजों ने वोट डालकर अपनी-अपनी जीत का दावा किया. हालांकि, दिग्विजय सिंह वोटिंग के दौरान सवाल खड़े करते भी दिखाई दिए.
MP News: कब्जा कराने का काम शुरु कर दिया क्या..? Khargone पहुंचे Jitu Patwari तहसलीदार पर क्यों भड़के?
जीतू पटवारी ने लगाया तहसीलदार को फोन, जीतू के पास पहुंचे थे कानापुर गांव के लोग। लोगों के शमशान पर...