Priyanka Gandhi Morena Rally: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Morena Rally) आज (2 मई) को मुरैना में जनसभा को संबोधित करने पहुंची. वे यहां पर कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल उर्फ नीटू सिकरवार के लिए चुनावी रैली संबोधित करने पहुंची. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा बीजेपी ने केवल 16 खरबपतियों का कर्जा माफ किया है. देश की गरीब जनता को कुछ नहीं दिया है।
वहीं महासभा की तैयारियां काफी तेजी से की जा रही हैं। प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Morena Rally) की मुरैना में हुई रैली से भिंड और ग्वालियर लोकसभा सीट को भी कांग्रेस ने साधा।
प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Morena Rally) की लोकसभा चुनाव 2024 की चुनावी रैली में पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, अरुण याद, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल औ पूर्व मंत्री ओमकार सिंह मरकाम शामिल रहे।
Lok Sabha Election 2024: आज मुरैना में सत्यपाल सिंह के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी | @priyankagandhi #priyankagandhi #morena #loksabhaelection2024 #elections2024 #electioncampaign2024 #mpnews #madhyapradeshnews #latestnews #bansalnewsmpcg pic.twitter.com/30ewZ3ZZe9
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 2, 2024
बीजेपी पर जमकर बोला हमला
प्रियंका गांधी ने कहा कि देश में बेरोजगारी 45 साल में सबसे ज्यादा हो गई है। माता-पिता मेहनत से बच्चों को पढ़ा रहे हैं पर उनके बच्चों का भविष्य बेराजगारी की भेंट चढ़ रहा है। तेल, दाल, सब्जियों सबका भाव बढ़ गया है। जीएसटी को हर सामान पर लगा लागू करने से लगातार महंगाई बढ़ गई है.
मुरैना के साथ ग्वालियर और भिंड भी निशाना
प्रियंका गांधी का मुरैना का चुनावी दौरा काफी खास माना जा रहा है। दरअसल प्रियंका गांधी यहां पर लोकसभा चुनाव 2024 प्रत्याशी सत्यपाल उर्फ नीटू सिकरवार के लिए वोट देने की अपील की। इसके साथ उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. इस रैली के साथ ग्वालियर और भिंड की जनता को भी कांग्रेस ने साधने की कोशिश की है।
मुरैना में मोदी ने साधा था कांग्रेस पर निशाना
25 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुरैना की जनता को संबोधित किया था। पीएम मोदी ने मुरैना से कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था। वहीं, कांग्रेस को पीएम मोदी ने विकास विरोधी पार्टी बताया था। उन्होंने कहा था कि मुरैना ने हमेशा उसी का साथ दिया है, जिसके लिए राष्ट्र प्रथम है। इस बार मुरैना की जनता ने मन बना लिया कि फिर एक बार मोदी सरकार।
ये भी पढ़ें- Ujjain Dandi Ashram: पुलिस ने 19 नाबालिगों के साथ कुकर्म में दूसरे आरोपी को पकड़ा, SIT ने शुरू की जांच
ये भी पढ़ें- Covishield Vaccine: कोविशील्ड के साइड इफेक्ट्स पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर, याचिका में ये रहीं मांगे