हाइलाइट्स
-
देश में कुल 7 चरणों में होने हैं चुनाव
-
13 मई को चौथे चरण के लिए होगा मतदान
-
कांग्रेस ने स्टार प्रचारक की सूची की जारी
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं. देश में कुल 7 चरणों में चुनाव होने हैं. जिनमें से 2 चरणों के लिए मतदान हो चुके हैं. 7 मई को तीसरे चरण के लिए वोटिंग होनी है. इसी बीच कांग्रेस ने चौथे चरण के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. जिसमें छत्तीसगढ़ के 5 कांग्रेस नेताओं का नाम शामिल है. ये नेता अब ओडिशा में जाकर पार्टी के लिए प्रचार करेंगे.
40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी
कांग्रेस ने 13 मई को होने वाले लोकसभा (Lok Sabha Election 2024) और ओडिशा विधानसभा के चौथे चरण के आम चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. जिसमें छत्तीसगढ़ के पांच नेताओं का नाम भी शामिल है.
इसमें ओडिशा विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए भूपेश बघेल, मोहन मरकाम, कवासी लखमा, लखेश्वर बघेल को स्टार प्रचारक बनाया गया है. इसके साथ ही कसडोल विधानसभा के विधायक और साहू समाज (युवा प्रकोष्ठ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप साहू को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए स्टार प्रचारक बनाया गया है.
संसदीय चुनावों के साथ चार राज्यों में विधानसभा चुनाव
लोकसभा चुनाव के लिए 13 मई को होने वाली चौथे चरण की वोटिंग में 9 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में कुल 1 हजार 717 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला EVM में कैद होगा. चुनाव आयोग ने बताया कि 10 राज्यों की 96 संसदीय सीटों के लिए 4 हजार 264 नामांकन दाखिल हुए थे, जिनमें से 1,717 वैध पाए गए.
वहीं संसदीय चुनावों के साथ चार राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होने हैं. ओडिशा में चार चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. यहां 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को वोट डाले जाएंगे. इसके साथ ही अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और आंध्र प्रदेश में भी विधानसभा चुनाव के लिए भी मतदान होगा.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में साईं बाबा के नाम पर ठगी: डोंगरगढ़ में महिला को हिप्नोटाइज कर 3 लाख से अधिक के आभूषण ले गए ठग