Lok Shabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 मतदान के दौरान दमोह में चुनावी ड्यूटी के दौरान एक पुलिस कर्मी की तबियत अचानक बिगड़ गई।
जिसके बाद ही पूरे मतदान केंद्र में हड़कंप मच गया। इसके बाद आनन-फानन में पुलिस कर्मी को हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। बता दें कि यह पूरा मामला दमोह जिले का है।
मीडिया रिपोटर्स के मुकाबकि पुलिस कर्मी दमोह लोकसभा के हटाके पोलिंग बूथ 67 में कार्यरत था। पुलिस कर्मी चुनाव ड्यूटी के दौरान सुरेश सिंह तोमर की अचनाक तबियत ज्यादा खराब हो गई थी।
बताया जा रहा है कि सुरेश के सीने में एक दम से दर्द उठने लग गया था। जिससे उसकी तबियत ज्यादा बिगड़ गई। जिसके बाद आनन फानन में उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया गया।
भोपाल से दमोह गया था पुलिस कर्मी
सिविल अस्पताल में सीबीएमओ डॉ उमाशंकर पटेल और डॉ आरपी कोरी ने जवान सुरेश तोमर का प्राथमिक उपचार किया था। मगर हालात ज्यादा गंभीर देखते हुए उन्हें दमोह के जिला हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया था।
जहां उनका इलाज जारी है। बता दें कि पुलिस कर्मी सुरेश तोमर भोपाल के रहने वाले हैं और वह लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान में ड्यूटी के लिए दमोह गए थे।
ये भी पढ़ें- Whatsapp Privacy Case: आखिर क्यों Whatsapp ने कही भारत छोड़ने की बात ? जानिए क्या है पूरा मामला
मध्यप्रदेश में जारी है मतदान
बता दें कि मध्यप्रदेश में 6 जिलों पर मतदान किया जा रहा है। चुनाव आयोग के 1 बजे के आंकड़े के अनुसार अभी तक एमपी में 38.96 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है।
उम्मीद की जा रही है कि शाम तक एमपी के इन छह जिलों में मतदान में उछाल देखने को मिलेगा।
बता दें कि दमोह में 37.57 प्रतिशत वोटिंग हुई है। जबकि होशंगाबाद- 45.71, खजुराहो- 37.89, रीवा- 31.85, सतना- 40.83 और टीकमगढ़- 40.21 में 1 बजे के आंकड़े के अनुसार वोटिंग हुई है।
ये भी पढ़ें- CG Lok Sabha Election: कांकेर लोकसभा सीट की चार विधानसभा में वोटिंग खत्म, छत्तीसगढ़ में दोपहर 1 बजे तक 53.09% मतदान