मध्यप्रदेश में तीरे चरण में सागर का संग्राम देखने को मिलेगा.सागर में बीजेपी ने लता वानखेड़े के रूप महिला उम्मीदवार को मैदान में उतारा है.तो कांग्रेस ने चंद्रभूषण सिंह उर्फ गुड्डू राजा बुंदेला को प्रत्याशी बनाया है.दोनों उम्मीदवार अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.सागर के रण में किसके सिर सजेगा जीत का ताज.ये तो जनता तय करेगी फिलहाल दावों और वादों की बौछार जारी है.