/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2024-03-02-at-5.55.27-PM.jpeg)
हाइलाइट्स
पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर ने राजनीति से लिया सन्यास
'आप' ने पूर्वी दिल्ली सीट पर सफाई कर्मी के बेटे को बनाया प्रत्याशी
जयंत सिन्हा ने भी राजनीति से सन्यास लेने की घोषणा की
Lok Sabha Election 2024 :पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने लोकसभा चुनाव के पहले राजनीति से सन्यास लेने की घोषणा की है. इसके साथ ही झारखंड के हजारीबाग से बीजेपी के सांसद जयंत सिन्हा ने भी राजनीति से सन्यास लेने की घोषणा की है. वे ऐसा करने वाले दूसरे सांसद हैं. लोकसभा के ठीक पहले सन्यास की घोषणा करना दोनों नेताओं पर सवाल खड़े करता है. कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों ने टिकट कटने या हार के डर से ऐसा किया है.
हार या टिकट कटने का डर
बीजेपी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में 400 सीटों का लक्ष्य लेकर चल रही है. ऐसे में कई नेताओं के टिकट काटे जा रहे हैं. बीजेपी का पहला फोकस जिताऊ प्रत्याशी पर है. ऐसे में जिन नेताओं को हार या टिकट कटने का डर है. गौतम गंभीर के बाद जयंत सिन्हा दूसरे व्यक्ति हैं जो आज राजनीति से सन्यास की घोषणा कर रहे हैं.
‘आप’ ने सफाईकर्मी के बेटे को बनाया प्रत्याशी
[caption id="" align="alignnone" width="790"]
आम आदमी पार्टी ने सफाई कर्मी के बेटे को पूर्वी दिल्ली से दिया टिकट[/caption]
आम आदमी पार्टी ने पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से सफाई कर्मी के बेटे कुलदीप कुमार को प्रत्याशी बनाया है. बताते चलें ये इसी सीट से गौतम गंभीर फिलहाल बीजेपी से सांसद हैं. इस बार गौतम गंभीर का टिकट भी बीजेपी काट सकती थी. इसके पहले ही गौतम गंभीर ने राजनीति से सन्यास का ऐलान भी कर दिया. आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी घोषित होने के बाद उन्होंने यह घोषणा की है. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि गौतम गंभीर हार के डर से ये कदम उठा रहे हैं.
गौतम गंभीर को सताया हार का डर
पूर्वी दिल्ली सीट पर 2019 में गौतम गंभीर ने आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी आतिशी को 3.9 लाख वोटों से हराया था. आतिशी तीसरे स्थान पर रहीं थीं. यहां से कांग्रेस के उम्मीदवार अरविंदर सिंह लवली दुसरे स्थान पर रहे और उन्हें 304934 वोट मिले थे. इस बार आम आदमी पार्टी और कांग्रेस साथ मिलकर चुनाव (Lok Sabha Election 2024) लड़ रहे हैं ऐसे में कांग्रेस के वोट भी आम आदमी पार्टी के पक्ष में आएंगे. इस तरह पूर्वी दिल्ली सीट पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ सकता है.
गौतम गंभीर का का चुनाव के पूर्व सन्यास के ऐलान को आप ने भी निशाने पर लिया. पूर्वी दिल्ली के प्रत्याशी कुलदीप कुमार ने कहा बीजेपी ने गौतम गंभीर को ठगा है. गौतम गंभीर ने कोई भी काम नहीं किया है. पूर्वी दिल्ली के लोगों ने पांच साल आयोग्य सांसद को झेला है.
कौन हैं आम आदपी पार्टी के प्रत्याशी कुलदीप कुमार
कुलदीप दिल्ली की कोंडली विधानसभा से विधायक हैं. साथ ही आम आदमी पार्टी ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए उन्हें पूर्वी दिल्ली से प्रत्याशी बनाया है. टिकट मिलने के बाद से वे चर्चा में हैं क्योंकि उनकी मां पहले अस्पताल में सफाई कर्मी रही हैं. वहीं पिता प्रकाश कुमार भी अभी एक सफाई कर्मचारी हैं. वे त्रिलोकपुरी वार्ड में सड़क पर सफाई का काम करते हैं.
गौतम गंभीर ने दिया खेलों में सक्रिय रहने का हवाला
पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सक्रिय राजनीति से सन्यास लेने की घोषणा की है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि मैंने पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से मुझे मेरे राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करने का अनुरोध किया है. जिससे मैं अपनी आने वाली क्रिकेट कमिटमेंट्स पर ध्यान दे सकूं. मुझे लोगों की सेवा करने का अवसर देने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद देता हूं. बता दें गौतम गंभीर 2019 में पूर्वी दिल्ली से लोकसभा सदस्य चुने गए थे
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) March 2, 2024
जयंत सिन्हा पर्यावरण के लिए काम करने का हवाला
हजारीबाग से बीजेपी के सांसद जयंत सिन्हा ने सक्रिय राजनीति से सन्यास ले लिया. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि मैंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से आग्रह किया है कि प्रत्यक्ष चुनावी कर्तव्यों से मुक्त करें. ताकि वे भारत और दुनिया भर में वैश्विक जलवायु परिवर्जन से निपटने पर अपने प्रयासों पर ध्यान केंद्रित कर सकें.
— Jayant Sinha (@jayantsinha) March 2, 2024
बता दें पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा के बेटे जयंत सिन्हा मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में वित्त राज्य मंत्री भी रह चुके हैं.
यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi Nyay Yatra: भारत जोड़ो न्याय यात्रा कल MP में करेगी प्रवेश, सिंधिया के गढ़ समेत इन लोकसभा सीट से होकर गुजरेगी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us