हाइलाइट्स
-
पार्टी के निर्णय के खिलाफ नहीं जाएंगे नेता: जीतू
-
‘पार्टी जहां से कहेगी वहां से चुनाव लड़ना होगा’
-
बीजेपी ने किया पलटवार ‘कांग्रेस को नहीं मिल रहे प्रत्याशी’
Lok Sabha Congress Candidate: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस उम्मीदवारों के नामों पर मंथन कर रही है. दिल्ली में आज कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई.
जिसमें उम्मीदवारों के नाम को लेकर चर्चा हुई. हालांकि एमपी की सीटों को लेकर बैठक में आज चर्चा नहीं की गई. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि एमपी में कांग्रेस दिग्गज नेताओं को बीजेपी के सामने मैदान में उतार सकती है.
प्रत्याशियों के नाम पर सस्पेंस
कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार किया है. जिसमें कमलनाथ का नाम भी शामिल है. ऐसे में संगठन के सामने प्रत्याशी चुनना कठिन हो रहा है.
वहीं कांग्रेस (Lok Sabha Congress Candidate) की केंद्रीय चुनाव समिति दिग्गज नेताओं पर दांव लगाने पर मंथन कर रही है.
इन चेहरों पर लगा सकती है दांव
खंडवा से अरुण यादव और छिंदवाड़ा से नकुलनाथ की उम्मीदवारी लगभग तय मानी जा रही है. वहीं राजगढ़ से प्रियव्रत सिंह, देवास से सज्जन सिंह वर्मा, धार से हनी बघेल का नाम रेस में है.
उज्जैन से महेश परमार, गुना से जयवर्धन सिंह, सीधी से कमलेश्वर पटेल, झाबुआ से कांतिलाल भूरिया,सतना से अजय सिंह, बैतूल से आदिवासी कांग्रेस अध्यक्ष रामू टेकाम का भी नाम रेस में है.
वहीं पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को भी पार्टी मैदान में उतार सकती है. लेकिन उनकी सीट कौनसी होगी इसपर संशय बना हुआ है. बता दें पिछली बार दिग्विजय सिंह को भोपाल सीट से हार का सामना करना पड़ा था.
नेताओं को पार्टी के आदेश का करना होगा पालन: जीतू पटवारी
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने पार्टी के नेताओं के चुनाव न लड़ने के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि पार्टी जिसको जहां से कहेगी वहीं से चुनाव लड़ना पड़ेगा.
ऐसे में जो नेता बयान दे रहे हैं कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे उन्हें पार्टी का आदेश मानना होगा. नेता प्रतिपक्ष उमंघ सिंघार ने भी यही संकेत दिए हैं.
पार्टी के नेताओं से जीतू पटवारी ने मीडिया में चुनाव लड़ने और न लड़ने को लेकर बयान देने से बचने का आग्रह भी किया है.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस का घोषणा पत्र तैयार, मजदूरों को रेल किराए में छूट, MSP की गारंटी समेत ये वादे शामिल
एमपी से कांग्रेस के पास एकमात्र लोकसभा सीट
एमपी में कांग्रेस के पास एकमात्र सीट छिंदवाड़ा है. कांग्रेस के एकमात्र सांसद नकुलनाथ हैं. नकुलनाथ ने भी अपने बयान में कहा है कि वे कांग्रेस के टिकट पर छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे.
वहीं पार्टी के अंदर कमलनाथ को भी उम्मीदवार (Lok Sabha Congress Candidate) बनाए जाने की चर्चा है. हालांकि इस पर अंतिम फैसला केंद्रीय नेतृत्व की मंजूरी के बाद ही होगा.
बीजेपी ने कसा तंज
लोकसभा चुनाव में कांग्रेसी दिग्गजों और विधायकों को चुनावी मैदान में उतारने के सवाल पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जब प्रत्याशी नहीं मिलेंगे तो कांग्रेस यही करेगी.
बता दें पहली सूची में बीजेपी 24 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है.जिसमें कई बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं.