Advertisment

UP Loksabha Election Result 2024: सुल्तानपुर में मेनका गांधी को मिली करारी हार, अयोध्या से अवधेश प्रसाद जीते

UP Loksabha Election Result 2024:UP की 80 लोकसभा सीटों के रुझान आ गए हैं. NDA 37, इंडी गठबंधन 42 और 2 सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी बढ़त बनाए हैं.

author-image
Manya Jain
UP Loksabha Election Result 2024: सुल्तानपुर में मेनका गांधी को मिली करारी हार, अयोध्या से अवधेश प्रसाद जीते

UP Loksabha Election Result 2024:  यूपी की 80 लोकसभा सीटों के रुझान आ गए हैं। भाजपा को बड़ा नुकसान होता दिख रहा है. NDA 37, इंडी गठबंधन 42 और 2 सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी बढ़त बनाए हैं.

Advertisment

अधिकांश लोकसभा सीटों पर कई राउंड की मतगणना हो चुकी है. एक तरफ मेनका गांधी और स्मृति ईरानी को हार मिली है.

वहीं रामायण सीरियल के प्रसिद्ध अभिनेता अरुण गोविल अपनी मेरठ सीट से आगे चल रहे हैं। हैरान करने वाले आंकड़े अयोध्या से सामने आ रहे हैं, जहां भाजपा के प्रत्याशी पीछे चल रहे हैं.

स्मृति इरानी को नहीं मिला जनता का साथ 

यूपी की हाईप्रोफाइल लोकसभा सीट अमेठी में रूझान हैरान करने वाले हैं. बता दें उत्तरप्रदेश में NDA 37, इंडी गठबंधन 42 और 2 सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी बढ़त बनाए हैं.

Advertisment

publive-image

उत्तरप्रदेश के अमेठी से भाजपा की स्मृति ईरानी हार गयीं हैं. अमेठी सीट पर भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा से हार गयीं हैं.

कांग्रेस ने अपनी पारिवारिक सीट पर किशोरी लाल शर्मा को उम्मीदवार बनाया था. इस सीट पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने जमकर प्रचार किया था.

भाजपा के 'राम' हुए पीछे 

रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को मेरठ सीट से पीछे हो गए हैं. मेरठ सीट पर अरुण गोविल से सपा प्रत्याशी सुनीता वर्मा 20,645 वोटों से आगे निकल गई हैं.

Advertisment

सुनीता वर्मा को 3,52,872 वोट मिले हैं. जबकि अरुण गोविल को 3,32,227 वोट हासिल हुए हैं.

अयोध्या में लल्लू सिंह साइकिल से पिछड़े 

उत्तर प्रदेश की फैजाबाद लोकसभा सीट (अयोध्या ) पर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश की निगाह थी. यहां सपा के अवधेश प्रसाद ने बीजेपी के लल्लू सिंह को कड़ी टक्कर दी हैं. सपा प्रत्याशी ने लल्लू सिंह से 42,548  से आगे हैं.

publive-image

फैजाबाद लोकसभा सीट पर सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद 4,49,211 वोट से जीत दर्ज कर ली है । जबकि BJP प्रत्याशी लल्लू सिंह 4,06,663 वोट पर सिमट गए हैं। यहां पांचवें फेज में 20 मई को मतदान संपन्न हुआ था. मैदान में कुल 13 उम्मीवार थे

Advertisment

सुलतानपुर में समाजवादी पार्टी को बढ़त्त

Uttar Pradesh की सुल्तानपुर लोकसभा सीट पर SP प्रत्याशी रामभुआल निषाद ने जीत हासिल कर ली है. वहीं BJP उम्मीदवार Maneka Gandhi सुल्तानपुर से हार गयीं हैं.

इस सीट पर समाजवादी पार्टी के रामभुआल निषाद 4,18,520 वोट मिली हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी की Maneka Gandhi 3,79,344 वोटों से हार गए हैं.

publive-image

सुल्तानपुर लोकसभा सीट है जो भारत के उत्तर क्षेत्र और उत्तर प्रदेश के दोब क्षेत्र में आती है। इस सीट पर मंगलवार, 7 मई, 2024 को मतदान हुआ था.

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें