हाइलाइट्स
-
दो लोकसभा सीट से चुनाव लड़े थे राहुल
-
दोनों सीटों पर चुनाव जीतते दिख रहे हैं
-
वायनाड सीट को छोड़ सकते हैं राहुल
Lok Sabha Chunav Result 2024: कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस बार भी दो लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ा है। खास बात यह है कि दोनों ही लोकसभा सीटों से राहुल चुनाव जीत के करीब हैं।
ऐसे में सवाल उठ रहा है कि राहुल कहां से सांसद बने रहेंगे और कहां की सीट को छोड़ेंगे।
बता दें कि राहुल गांधी ने केरल की वायनाड लोकसभा सीट (Wayanad Loksabha Seat) से पर्चा भरा था। यहां से राहुल जीत (Lok Sabha Chunav Result 2024) के करीब हैं। इसी के साथ राहुल ने यूपी की रायबरेली लोकसभा सीट से भी पर्चा भरा था, इस सीट से भी राहुल जीत के करीब हैं।
मां ने दिया था संकेत
बता दें कि दोनों सीटों पर पर्चा भरने के बाद चर्चा थी कि राहुल गांधी अगर रायबरेली (Rahul Ganghi won Rae Bareli Loksabha Seat) और वायनाड दोनों ही लोकसभा सीटों से विजयी (Lok Sabha Chunav Result 2024) होते हैं तो कहां से सांसद बने रहेंगे।
इस पर उनकी मां और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इसको लेकर बड़ा संकेत दिया था। उन्होंने रायबरेली ( Rae Bareli Loksabha Seat)की सभा के दौरान इशारों में बताया था कि राहुल किस लोकसभा सीट को छोड़ सकते हैं।
मां ने दिए थे ये बड़े संकेत
बता दें कि सोनिया गांधी ने रायबरेली में बेटे राहुल के समर्थन में सभा की थी और चुनाव प्रचार किया था। तभी उन्होंने बड़ा भावुक भाषण दिया था।
तब उन्होंने कहा था कि रायबरेली (Rae Bareli Loksabha Seat) से गांधी परिवार का बरसों पुराना नाता है। वहीं उन्होंने इंदिरा गांधी से लेकर अपने कार्यकाल के बारे में भी जनता से बात की थी।
वहीं उन्होंने बताया था कि राहुल गांधी और प्रियंका को भी रायबरेली (Rahul Ganghi won Rae Bareli Loksabha Seat) में ही शिक्षा दी है, जिसमें सोनिया गांधी ने अपने दोनों बच्चों को सबका आदर करना, सम्मान करना और कमजोरों के साथ खड़ा रहने और उनके न्याय के लिए लड़ना सिखाया है।
तभी उन्होंने कहा था कि रायबरेली (Lok Sabha Chunav Result 2024) के लोगों में आपको अपना बेटा सौंप रही हूं, जिस तरह से आपने मुझे अपना समझा, वैसे ही आप राहुल को अपना मानना, राहुल आपको कभी भी निराश नहीं करेगा, ये मेरा वादा है।
वायनाड सीट छोड़ सकते हैं राहुल
रायबरेली में चुनाव प्रचार के दौरान सोनिया गांधी के भावुक बयान और अपने बेटे को सौंपने की बात के बाद रायबरेली और वायनाड लोकसभा सीट (Rahul Ganghi Won Wayanad Loksabha Seat) को लेकर सभी के मन में सवाल उठने लगे थे कि आखिर कहां की सीट से सांसद बने रहेंगे राहुल?
इस सवाल का जवाब उनकी मां सोनिया गांधी के बयान में छिपा है। सोनिया के इसी बयान के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि राहुल अगर वायनाड और रायबरेली दोनों सीटों से चुनाव जीत गए तो वह वायनाड सीट को छोड़ सकते हैं।
जबकि रायबरेली सीट पर गांधी परिवार की विरासत को राहुल आगे बढ़ा सकते हैं। राहुल रायबरेली सीट से सांसद बने रह सकते हैं।