Lok Sabha Election 2024 Result: आज देश के लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा दिन है। आज जनता अपना फैसला सुनाएगी। आज लोकसभा चुनाव के नतीजे का दिन है। वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। शुरुआती रुझानों में NDA 264 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस 179 सीटों पर आगे चल रही है।
छिंदवाड़ा में नकुलनाथ पीछे
छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ पीछे चल रहे हैं। बीजेपी के विवेक साहू बंटी आगे चल रहे हैं।
अमित शाह 80 हजार से ज्यादा वोटों से आगे
गांधीनगर में बीजेपी के अमित शाह 80 हजार 800 वोटों से आगे चल रहे हैं। वडोदरा में बीजेपी कैंडिडेट हेमांग जोशी 22 हजार 952 वोट से आगे हैं।
आज ये तय हो जाएगा कि अगले 5 साल देश को कौनसी पार्टी चलाने वाली है। NDA या INDIA में से जनमत किसका साथ देगा ये अगले कुछ ही घंटों में सामने आ जाएगा।
आज 8360 कैंडिडेट्स की किस्मत का फैसला
लोकसभा चुनाव 2024 में 543 सीटों पर 8 हजार 360 कैंडिडेट्स मैदान में थे। नेशनल पार्टी के 1333, स्टेट पार्टी के 532, गैर-मान्यता पार्टी के 2580 और 3 हजार 915 निर्दलीय कैंडिडेट्स ने चुनाव लड़ा था।
ऐसे होगी काउंटिंग
चुनाव आयोग आज सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू कर देगा। सबसे पहले पोस्टल बैलेट गिने जाएंगे, इसके EVM के वोट गिने जाएंगे। पोस्टल बैलेट 2 कैटेगरी में काउंट होंगे। इन्हें सेना, पैरामिलिट्री फोर्स के जवान और ऑफिसर्स काउंट करेंगे।
कब तक आएगा फाइनल रिजल्ट ?
काउंटिंग शुरू होने के 4 घंटों के बाद दोपहर 12 बजे तक रुझान आने शुरू हो जाएंगे। करीब 2 बजे से रिजल्ट आने शुरू हो जाएंगे। चुनाव आयोग शाम 6 बजे तक लोकसभा चुनाव का फाइनल रिजल्ट घोषित कर सकता है।
एग्जिट पोल ने क्या कहा ?
सर्वे एजेंसियों के 13 एग्जिट पोल के पोल ऑफ पोल्स में NDA को 365 और INDIA को 145 सीटें का अनुमान है। अन्य के हिस्से में 32 सीटें जा सकती हैं।
एग्जिट पोल में बीजेपी को एकतरफा बढ़त
एग्जिट पोल के मुताबिक मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली में बीजेपी को एकतरफा बढ़त मिलने का अनुमान है। इन राज्यों की 90 फीसदी से ज्यादा सीटों पर बीजेपी की जीत तय मानी जा रही है। मध्यप्रदेश में 28 से 29, राजस्थान में 23 से 25, उत्तर प्रदेश में 69 से 74 और छत्तीसगढ़ में सभी 11 सीटें बीजेपी को मिल सकती हैं। पश्चिम बंगाल में उलटफेर हो सकता है। यहां बीजेपी 26 से 31 सीटें जीत सकती है।
दक्षिण में चौंका रहे एग्जिट पोल !
विपक्ष की पार्टियां दक्षिण भारत में बीजेपी को साफ मान रही थीं। वहां पर बीजेपी चौंका रही है। दक्षिण भारत के पांच राज्य तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में लोकसभा की 129 सीटें हैं। इन पांचों राज्यों में एग्जिट पोल ने NDA गठबंधन को 59 से 67 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है। NDA को तेलंगाना की 17 में 11 से 12, आंध्र प्रदेश की 25 में 21 से 23, कर्नाटक की 28 में 23 से 25, तमिलनाडु की 39 में 2 से 4 और केरल की 20 में 2 से 3 सीटें मिलने का अनुमान है। जिस दक्षिण भारत में बीजेपी के लिए खाता खोलना बड़ी चुनौती रही है, वहां एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक सीटें डबल होती दिखाई दे रही हैं।
दांव पर इनकी साख
नरेंद्र मोदी ( वाराणसी )
राहुल गांधी ( रायबरेली और वायनाड )
अमित शाह ( गांधीनगर )
शिवराज सिंह चौहान ( विदिशा )
ज्योतिरादित्य सिंधिया ( गुना )
दिग्विजय सिंह ( राजगढ़ )
तमिलिसाई सौंदरराजन ( चेन्नई साउथ )
अरुण गोविल ( मेरठ )
हेमा मालिनी ( मथुरा )
कंगना रनौत ( मंडी )
युसुफ पठान ( बहरामपुर )
महबूबा मुफ्ती ( बारामूला-राजौरी )
अभिजीत गंगोपाध्याय ( तामलुक )
स्मृति ईरानी ( अमेठी )
संबित पात्रा ( पुरी )
माधवी लता ( हैदराबाद )
पवन सिंह ( काराकाट )
प्रज्वल रेवन्ना ( हासन )