Kaiserganj Election Result: उत्तर प्रदेश के गोंडा की चर्चित लोकसभा सीट कैसरगंज से बीजेपी प्रत्याशी करण भूषण सिंह ने जीत हासिल कर ली है। करण भूषण सिंह 1 लाख 48 हजार 843 वोटों से जीते हैं।
नोटा को मिले 14 हजार से ज्यादा वोट
कैसरगंज सीट पर करण भूषण सिंह को 5 लाख 71 हजार 263 वोट मिले। वहीं सपा प्रत्याशी भगत राम को 4 लाख 22 हजार 420 वोट मिले। यहां पर बसपा के नरेंद्र पांडे को 44 हजार 279 वोट मिले। वहीं, अगर नोटा की बात करें तो यहां पर नोटा को 14 हजार 887 वोट मिले हैं।
पिता बृजभूषण का कटा था टिकट
बता दें कि इस सीट पर WFI के पूर्व चीफ और कैसरगंज बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काट दिया गया था। इस दौरान उनके बेटे को उम्मीदवार बनाया गया था।
कैसरगंज लोकसभा सीट से 12 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था। लेकिन, जांच में खामियां मिलने पर सात उम्मीदवारों का पर्चा खारिज हो गया था। वहीं, इस सीट पर बृजभूषण शरण सिंह का टिकट कटने के बाद मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया था।