Advertisment

Jammu-Kashmir Election Result 2024: जम्मू-कश्मीर के दो पूर्व मुख्यमंत्री ने मानी हार, बारामूला से राशिद ने मारी बाज़ी

Jammu-Kashmir Election Result 2024: इस बार लोकसभा चुनाव 2024 में जम्मू कश्मीर के बारामूला के नतीजे काफी चौकाने वाले हैं.

author-image
Manya Jain
Jammu-Kashmir Election Result 2024: जम्मू-कश्मीर के दो पूर्व मुख्यमंत्री ने मानी हार, बारामूला से राशिद ने मारी बाज़ी

Jammu-Kashmir Election Result 2024: इस बार लोकसभा चुनाव 2024 में जम्मू कश्मीर के बारामूला के नतीजे काफी चौकाने वाले हैं, साथ ही कई राज्यों में भाजपा वाली एनडीए सरकार को झटका लगा है.

Advertisment

जम्मू कश्मीर में पूर्व मुख्यमंत्री को उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती अपनी सीट से चुनाव हार गए हैं. उमर अब्दुल्ला को बारामुल्ला में करारी हार मिली है तो अनंतनाग में महबूबा मुफ्ती पिछड़ गयी हैं .

उमर अब्दुल्ला को हराने वाले इंजीनियर राशिद शेख हैं. राशिद शेख ने निर्दल चुनाव लड़ा था और फिल्हाल टेरर फंडिंग केस में तिहाड़ जेल में है.

राशिद शेख से हारे उमर अब्दुल्ला

भारत के चुनाव आयोग के अनुसार जम्मू कश्मीर के दो पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को अपनी-अपनी लोकसभा सीट से करारी हर मिली है.

Advertisment

सूत्रों की माने तो बारामूला में उमर अब्दुल्ला बारामुल्ला से 2 लाख 4142 सीटों पर पिछड़े हैं तो वहीं अब्दुल रशीद को 472481 वोट मिले हैं.

चुनाव आयोग के अनुसार इंजीनियर अब्दुल राशिद शेख उमर अब्दुल्ला के मुकाबले में 200000 से ज्यादा वोटों से लीड कर रहे हैं आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उनकी जीत की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है.

उमर अब्दुल्ला ने हार की स्वीकार

बारामूला में पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हाथ से स्वीकार करते हुए कहा कि "मुझे लगता है कि यह अपरिहार्य को स्वीकार करने का समय है, उत्तरी कश्मीर में जीत के लिए इंजीनियर राशिद को बधाई.

Advertisment

" मुझे विश्वास नहीं है कि उनकी जीत से उन्हें जल्दी जेल रिहाई मिलेगी और न ही उत्तरी कश्मीर के लोगों को वह प्रतिनिधित्व मिलेगा जिसका उन्हे अधिकार है लेकिन मतदाताओं ने अपनी बात कह दी है और लोकतंत्र में यहीं मायने रखता है".

कौन हैं राशिद शेख ?

बारामुल्ला में जीत हासिल करने वाले राशिद को साल 2019 में NIA ने टेरर फंडिंग के केस में गिरफ्तारी की थी. जिसके बाद उन्हें दिल्ली लाया गया था जहां उन्हें जेल में रहते हुए चुनाव लड़ा था. रशीद शेखआवामी इतिहास पार्टी के मुखिया भी हैं.

Advertisment

आपको बता दें राशिद शेख दो बार के विधायक और आवामी इत्तेहाद पार्टी के प्रमुख हैं मैदान में उतरने वाले वे 22 उम्मीदवारों में से एक हैं. राशिद को NIA ने 2019 में  आतंकी फंडिंग मामले में गिरफ़्तार किया था.

रशीद शेख के दो बेटे हैं अबरार रशीद और असरार रशीद ने उनकी तरफ से लोकसभा चुनाव का प्रचार किया था. रशीद ने 2008 और 2014 में लंबे समय तक विधानसभा चुनाव से जीत भी हासिल की है.  हालांकी 2019 के संसदीय चुनाव में हर का सामना किया था.

महबूबा मुफ़्ती की 2 लाख से वोटों से हारीं 

जम्मू कश्मीर के आनंद नागराजोली लोकसभा सीट से PDP उम्मीदवार महबूबा मुफ्ती को करारी हार मिली है इस सीट से जम्मू कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस के अल्ताफ अहमद ने करीब  5,17,479 वोटों से जम्मू कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की महबूबा मुफ्ती को हराया है.

पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि "जनता के फैसले का सम्मान करते हुए मैं अपनी पीडीपी कार्यकर्ताओं और नेताओं को कड़ी मेहनत और तमाम मुश्किलों के समर्थन के लिए धन्यवाद देती हूं."

"मुझे वोट देने वाले लोगों के प्रति मेरी हार्दिक कृतज्ञता है हार जीत खेल का हिस्सा है और यह हमारे रास्ते से नहीं हट सकता है मियां साहब को उनकी जीत के लिए
नहीं हट सकता है मियां साहब को उनकी जीत के लिए बधाई ".

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें