VIP सीटों पर किसने जीता रण: किसी की गिरी साख तो किसी ने किया कमाल, जानें हाइप्रोफाइल सीटों के हाल

Lok Sabha Hot Seat Result 2024: देश में अभी तक 18 लोकसभा चुनाव हो चुके हैं। हर चुनाव में दिलचस्प आंकड़े सामने आते हैं।

VIP सीटों पर किसने जीता रण: किसी की गिरी साख तो किसी ने किया कमाल, जानें हाइप्रोफाइल सीटों के हाल

Lok Sabha Hot Seat Result 2024: लोकसभा की 542 सीटों की काउंटिंग आज सुबह 8 बजे से शुरु हो गई है । शुरुआत पोस्टल बैलट से हुई , इसके बाद EVM से  वोट गिने जा रहे हैं। नई सरकार की स्थिति लगभग थोड़े देर में साफ हो जाएगी। इलेक्शन के रिजल्ट के लिए बस आप बंसल न्यूज डिजिटल से जुड़े रहिए। यहां आपको पल पल की सबसे सटीक और विश्वसनीय जानकारी मिलेगी।

देश की राजनीति अब करवट लेने लगी है और इसकी बानगी धीरे-धीरे सामने आ रहे लोकसभा चुनाव के नतीजों में देखने को मिल रही है. कभी महज पांच सीटों पर जीत हासिल करने वाली समाजवादी पार्टी 35 से अधिक सीटों पर आगे चल रही है. वहीं भारतीय जनता पार्टी के कई दिग्गज नेता पीछे चल रहे हैं. जिसमें स्मृति ईरानी और मेनका गांधी का नाम शामिल है.

यूपी में 80 सीटों पर रुझानों में भाजपा को बड़ा नुकसान होता दिख रहा है। 15 हॉट सीटों में सबसे चौंकाने वाले रुझान अमेठी के हैं। केएल शर्मा ने स्मृति ईरानी को 91 हजार वोट से पीछे कर दिया।

publive-image

राम मंदिर और योगी फैक्टर भी यूपी में भाजपा की जमीन नहीं बचा सका और भगवा पार्टी को राज्य में बड़ा झटका लगा है। बंगाल में भी टीएमसी, भाजपा पर भारी पड़ी है। महाराष्ट्र में भी भाजपा को शिवसेना यूबीटी और शरद पवार की एनसीपी से कड़ी टक्कर मिल रही है।

VIP सीटों के अपडेट 

सीटउम्मीदवार
नॉर्थ ईस्ट दिल्लीकन्हैया (हारे), मनोज तिवारी (जीते  )
वाराणसीपीएम मोदी (जीते), अजय राय (हारे )
कन्नौजअखिलेश यादव ( जीते  )
मैनपुरीडिंपल (जीते )
अमेठीस्मृति ईरानी (हारी )
रायबरेलीराहुल गांधी (जीते  )
आजमगढ़धर्मेंद्र यादव (जीते ) निरहुआ ( हारे   )
सुल्तानपुरमेनका गांधी (हारीं )
गोरखपुररवि किशन (आगे)
लखनऊराजनाथ सिंह (जीते  )
कैसरगंजकरण भूषण सिंह (जीते )
विदिशाशिवराज सिंह चौहान (जीते )
गुनाज्योतिरादित्य सिंधिया (जीते  )
सारणरूडी (जीते ) बनाम रोहिणी (हारे )
नागपुरगडकरी (जीते)
हासनप्रज्वल रेवन्ना ( हारे )
हैदराबादओवैसी (जीते ) बनाम माधवी लता (हारी  )
मेरठअरुण गोविल (जीते )
कोयंबटूरके अन्नामलाई (हारे ) ,गणपति राजकुमार (जीते)
बारामतीसुप्रिया सुले ( जीते)
पौड़ी गढ़वालअनिल बलोनी (जीते )
गांधीनगरअमित शाह ( जीते  )
राजौरीमहबूबा मुफ्ती (हारे)
पूर्णियापप्पू यादव (जीते ) 
छिंदवाड़ानकुल नाथ (हारे )
तिरुवनंतपुरमशशि थरूर (जीते  )
नई दिल्लीबांसुरी स्वराज (जीतीं )
नगीनाचंद्रशेखर आजाद रावण (जीते )
पाटलिपुत्रमीसा ( जीतें) बनाम राम कृपाल (हारे )
चांदनी चौक सीटप्रवीण खंडेलवाल (जीते)
मंडीकंगना रनौत (जीतीं )
बहरामपुरअधीर रंजन चौधरी  (हारे ), यूसुफ पठान (जीते )
राजगढ़दिग्विजय सिंह(हारें)
राजनांदगांवभूपेश बघेल (हारें  )
आसनसोलशत्रुघ्न सिन्हा ( जीतें  )
हमीरपुरअनुराग ठाकुर (जीते )
अनंतनागमहबूबा मुफ्ती ( हारें )
पुरीसंबित पात्रा (जीतें )
रोहतकदीपेंद्र हुड्डा (जीतें )
मुंबई नॉर्थपीयूष गोयल (जीतें )
बशिरहाटरेखा पात्रा  (हारें ), एस के नुरुल इस्लाम (जीतें )
जोरहाटतरुण गोगोई (जीतें )
बाड़मेर-जैसलमेरउम्मेदा राम ( जीतें  )
गुरग्रामराज बब्बर (हारें), राव इंद्रजीत (जीतें )
कोटाओम बिड़ला ( जीतें ) ,प्रह्लाद गुंजल ( हारें )

मेरठ से अरुण गोविल जीते

मेरठ से भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल ने जीत हासिल की है। गोविल ने यह जीत महज 9 हजार वोटों से ज्यादा वोटों से हासिल की है।

मथुरा से हेमा मालिनी जीतीं

हेमा मालिनी ने मथुरा से जीत दर्ज की है। उनकी जीत का मार्जिन 270424 है। उन्होंने इंडी गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश धनगर को मात दी।

आजमगढ़ में निरहुआ 1.24 लाख वोट से हारे 

आजमगढ़ में सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव 124835 वोटों के मार्जिन से जीत गए हैं। धर्मेंद्र को 404983 और दिनेश लाल यादव निरहुआ को 280148 वोट मिले।

सुल्तानपुर से मेनका गांधी हारीं

सुल्तानपुर सीट से मेनका गांधी 34444 वोटों के अंतर से हार गई हैं। सपा के रामभुआल निषाद ने 393051 वोटों के साथ जीत दर्ज की। मेनका गांधी को 358607 वोट मिले हैं।

पीएम मोदी 152355 वोटों के मार्जिन से जीते

वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 152355 वोटों के अंतर से जीत गए हैं। मोदी को 611439 और कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय को 459084 वोट मिले।

स्मृति ईरानी 1 लाख से ज्यादा वोटों से हारीं 

अमेठी में किशोरी लाल 102429 वोटों से लीड कर रहे हैं। यहां स्मृति ईरानी को 249934 और किशोरी लाल को 352363 वोट मिले हैं।

यूपी में सबसे बड़ी जीत की ओर राहुल

राहुल गांधी यूपी में सबसे बड़ी जीत की ओर बढ़ रहे हैं। वोटों का मार्जिन 319256 का है। अभी तक के रुझानों में राहुल को 577493 और दिनेश प्रताप सिंह को 258237 वोट मिले हैं।

सुल्तानपुर में 24624 वोटों से पिछड़ गईं मेनका

सुल्तानपुर से मेनका गांधी 24624 वोटों से पीछे चल रही हैं। अभी तक के रुझानों में मेनका गांधी को 204690 और सपा प्रत्याशी रामभुआल निषाद को 229314 वोट मिले हैं।

बारामुला से उमर अब्दुल्ला हारे 

बारांमुला से अब्दुल रशीद शेख जीते । वो निर्दलीय से चुनाव लड़े थे।

पिछले साल से बड़ी जीत की ओर किशोरी लाल

अमेठी में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है। अभी तक के रुझानों में किशारी लाल 91578 वोटों से लीड कर रहे हैं। किशोरी लाल को 321051 और स्मृति ईरानी को 229473 वोट मिले। पिछले लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने 55120 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी। जबकि किशोरी लाल उनसे बड़ी जीत की ओर आगे बढ़ रहे हैं।

आजमगढ़ में निरहुआ 55 हजार वोटों से पीछे

आजमगढ़ में सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव 55138 वोटों से लीड कर रहे हैं। अभी तक के रुझानों में धर्मेंद्र यादव को 115119 और दिनेश लाल यादव निरहुआ को 59981 वोट मिले हैं।

मेरठ में अरुण गोविल 5783 वोटों से पीछे

मेरठ में बड़ा उलटफेर हो गया है। भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल 5783 वोटों से पीछे हो गए हैं।

मथुरा में हेमा मालिनी को डेढ़ लाख की बढ़त

मथुरा में हेमा मालिनी ने 152544 वोटों की बड़ी बढ़त हासिल की है। अभी तक के रुझानों में हेमा मालिनी को 230721 और कांग्रेस के मुकेश धनगर को 78177 वोट मिल हैं।

केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी 16 हजार वोटों से पिछड़े

लखीमपुर खीरी में भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी 16026 वोटों से पीछे चल रहे हैं। अभी तक के रुझानों में टेनी को 163515 और सपा प्रत्याशी उत्कर्ष वर्मा को 179541 वोट मिले हैं।

नगीना सीट पर चंद्रशेखर को 50 हजार की बढ़त

नगीना लोकसभा सीट पर आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर 51093 वोटों से लीड कर रहे हैं। अभी तक के रुझानों में चंद्रशेखर को 159388 और भाजपा प्रत्याशी ओम कुमार को 108295 वोट मिले हैं।

VIP सीटों पर देश की नजर

देश में अभी तक 18 लोकसभा चुनाव हो चुके हैं। हर चुनाव में दिलचस्प आंकड़े सामने आते हैं। 18वां लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम 4 जून को सबके सामने होगा। अब ये देखना बेहद दिलचस्प की देश के इन चर्चित और हॉट सीटों पर आज कौन बाजी मारेगा। दोनों ही पार्टियों के दिग्गज नेताओं पर पूरे देश की नजर है।

बीजेपी ने इस चुनाव में 400 सीटों का लक्ष्य रखा है। वहीं इंडिया गठबंधन बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लक्ष्य के साथ मैदान में उतरी है।

वाराणसी पर दुनियाभर की नजर

publive-image

सबसे पहले बात करें यूपी की वाराणसी सीट की तो इस VVIP सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव लड़ रहे हैं। उनके खिलाफ कांग्रेस ने अजय राय को चुनावी मैदान में उतारा है। पीएम मोदी वाराणसी से तीसरी बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी 2014 और 2019 का चुनाव वाराणसी से जीत चुके हैं, इस बार उनके खिलाफ 6 कैंडिडेट चुनावी मैदान में हैं। इस लोकसभा चुनाव में यह देखना भी बेहद दिलचस्प होगा कि क्या मोदी का नारा “अबकी बार 400 पार” सार्थक होगा।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलापति त्रिपाठी यहां से वर्ष 1980 में कांग्रेस से सांसद बने। वर्ष 2009 में भाजपा के मुरली मनोहर जोशी यहीं से जीते। इनके चुनाव लड़ने तक कोई खास चर्चा इस सीट की नहीं हुई, लेकिन नरेंद्र मोदी वर्ष 2014 में पहला चुनाव यहां से लड़े और देश के प्रधानमंत्री बने।

दूसरी बार वर्ष 2019 में चुनाव लड़े और फिर प्रधानमंत्री बने। उनके दो चुनाव लड़ने और जीतकर प्रधानमंत्री बनने के बाद वाराणसी की पहचान ऐसी बनी की आज यहां के चुनाव पर दुनियां भर की नजर रहती है। देश के सबसे खास सीटों में इसकी गिनती होती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार वाराणसी से ही लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं।

गांधीनगर की चुनावी लड़ाई में रहेगी उत्सुकता

publive-image

गुजरात की गांधीनगर सीट की बात करें तो यहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है। बीजेपी की ओर से जहां अमित शाह चुनावी मैदान में हैं, तो कांग्रेस ने सोनल पटेल पर भरोसा जताया है। वहीं, इंडिया टुडे और एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक इस सीट पर अमित शाह काफी मजबूत नजर आ रहे हैं।

राहुल गांधी पर है सबकी नजर

publive-image

कांग्रेस नेता राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।  रायबरेली सीट से बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह मैदान में हैं।

publive-image

वायनाड सीट की बात करें तो यहां सीपीआई की एनी राजा, कांग्रेस के राहुल गांधी और बीजेपी के के.सुरेंद्रन के बीच मुकाबला है।एग्जिट पोल के मुताबिक वायनाड सीट पर राहुल गांधी चुनाव जीत सकते हैं। इस सीट पर सीपीआई की एनी राजा और बीजेपी के के. सुरेंद्रन राहुल के मुकाबले पिछड़ते नजर आ रहे हैं।

खास है तेलंगाना की हैदराबाद सीट

publive-image

तेलंगाना की हैदराबाद लोकसभा सीट पर बीजेपी की माधवी लता और AIMIM के असदुद्दीन ओवैसी के बीच मुकाबला है। एग्जिट पोल के नतीजों के अनुसार, हैदराबाद लोकसभा सीट पर ओवैसी की दावेदारी मजबूत है।

एग्जिट पोल में ओवैसी के पक्ष में हवा बह रही है। हैदराबाद AIMIM का गढ़ माना जाता है, जहां 1984 से ओवैसी परिवार का कब्जा है। असदुद्दीन ओवैसी के पिता सुल्तान सलाहुद्दीन पहली बार इस सीट से 1984 में लोकसभा का चुनाव जीते थे।

वह 20 साल तक इस सीट से सांसद रहे। इसके बाद इस सीट का नेतृत्व असदुद्दीन ओवैसी कर रहे हैं, जिनको इस लोकसभा चुनाव में माधवी लता टक्कर दे रही हैं।

यूपी की कन्नौज सीट पर कैसा रहेगा टक्कर

publive-image

अखिलेश यादव यूपी की कन्नौज लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं। जबकि बीजेपी ने यहां से सुब्रत पाठक पर भरोसा जताया है। कन्नौज सीट सपा का गढ़ माना जाती रही है। राम मनोहर लोहिया को कभी संसद में भेजने वाली कन्नौज सीट समाजवादियों का गढ़ रही है।

क्योंकि, यहां से 1998 से 2014 तक हुए सभी चुनाव में सपा ने जीत हासिल की है। अखिलेश और डिंपल यादव भी यहां से चुनाव जीत चुके हैं। लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में सुब्रत पाठक ने डिंपल को शिकस्त दी थी।

महाराष्ट्र की बारामती सीट में भी मुकाबला है दिलचस्प

publive-image

महाराष्ट्र की बारामती सीट देश की उन हॉट सीटों में से एक है, जिन पर देशभर के लोगों की नजरें बनी हुई हैं।  यहां शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले और सूबे के डिप्टी सीएम अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार के बीच सीधा मुकाबला है। ये सीट शरद पवार का गढ़ मानी जाती रही है। लेकिन इस बार मुकाबला दिलचस्प हो गया है।

पुरी लोकसभा सीट भी है बेहद हाई प्रोफाइल

publive-image

ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट भी बेहद हाई प्रोफाइल है। इसका कारण यहां से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सीनियर नेता संबित पात्रा का मैदान में उतरना है। उनके खिलाफ नवीन पटनायक की बीजू जनता दल (BJD) के अरूप पटनायक चुनाव लड़ रहे हैं।

तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट सबसे हॉट सीट

publive-image

केरल की तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट सबसे हॉट सीट बनी हुई है। कारण, यहां पर कांग्रेस के मौजूदा सांसद शशि थरूर चौथे कार्यकाल के लिए अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। थरूर लगाकार 2009 से जीतते आ रहे हैं। इस बार उनका मुकाबला बीजेपी के राजीव चंद्रशेखर से है।

बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर सभी की नजरें

publive-image

राजस्थान की बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। इस सीट से निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र सिंह भाटी, कांग्रेस उम्मीदवार उम्मेदाराम बेनीवाल और बीजेपी के कैलाश चौधरी ताल ठोक रहे हैं।

हालांकि इस लोकसभा सीट पर सीधा मुकाबला रविंद्र भाटी और कांग्रेस उम्मीदवार उम्मेदाराम बेनीवाल के बीच है। उनके पक्ष में माहौल बनता दिख रहा है। ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस के लिए बड़ा झटका हो सकता है।

हासन हॉट सीट पर पूरे देश की निगाहें

publive-image

कर्नाटक की हासन हॉट सीट पर पूरे देश की निगाहें हैं। इसका सबसे बड़ा कारण यह है यहां से सेक्स स्कैंडल के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना BJP+JDS के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस ने इस सीट पर श्रेयस पटेल को मैदान में उतारा है।

वैसे इस सीट पर कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है, लेकिन एग्जिट पोल के मुताबिक इस सीट पर प्रज्वल रेवन्ना को बढ़त मिलती दिख रही थी ।

पाटलिपुत्र की लड़ाई है अहम

publive-image

पाटलिपुत्र, बिहार की राजधानी पटना की दो लोकसभा सीटों में से एक है। पाटलिपुत्र की लड़ाई अहम इसलिए है क्योंकि यहां से आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं। उनका मुकाबला मौजूदा बीजेपी सांसद और एनडीए उम्मीदवार रामकृपाल यादव से है।

मंडी में कंगना रनौत की हवा

publive-image

हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट एक हाई-प्रोफाइल मुकाबला बनकर उभरी है।  इस सीट से बीजेपी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत पर दांव लगाया था, तो वहीं कांग्रेस ने पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह को उम्मीदवार बनाया था। एग्जिट पोल की मानें तो इस सीट पर कंगना रनौत की हवा है और वह इस चुनाव में जीतकर संसद पहुंच सकती हैं।

गुना लोकसभा सीट पर मुकाबला बेहद रोमांचक

publive-image

मध्य प्रदेश की गुना लोकसभा सीट पर मुकाबला बेहद रोमांचक है। इस हाई प्रोफाइल सीट से बीजेपी के टिकट पर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस ने उनके सामने राव यादवेंद्र यादव को मैदान में उतारा है।

नगीना सीट भी बेहद हाई प्रोफाइल

publive-image

उत्तर प्रदेश की नगीना सीट भी बेहद हाई प्रोफाइल है। इस सीट पर बीजेपी ने ओम कुमार को टिकट दिया है। सपा ने पूर्व जज मनोज कुमार तो वहीं बसपा ने सुरेंद्र मैनवाल को मैदान में उतारा है। लेकिन आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर ने इस सीट से ताल ठोंककर मुकाबले को रोचक बना दिया है।

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली की सीट इस बार हॉट सीट

publive-image

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली की सीट इस बार हॉट सीट बनी हुई है। इस सीट पर बीजेपी से मनोज तिवारी तो कांग्रेस से कन्हैया कुमार मैदान में हैं। बता दें कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी औऱ कांग्रेस गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं।

पप्पू यादव के कारण पूर्णिया लोकसभा सीट सुर्खियों में

publive-image

बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट इस बार शुरू से सुर्खियों में है। इसका कारण पप्पू यादव हैं। एग्जिट पोल में भी पप्पू के पक्ष में हवा बहने की बात कही गई है। अनुमान है कि वे इस बार बाजी मार सकते हैं। पूर्णिया में पप्पू यादव का मुकाबला जेडीयू के संतोष कुशवाहा से बताया जा रहा है।

छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र भी हॉट सीट

publive-image

मध्य प्रदेश का छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र भी हॉट सीट बना हुआ है। इसका कारण प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ का यहां कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ना है। नकुलनाथ का मुकाबला बीजेपी के विवेक बंटी साहू से है।

उत्तराखंड की पौड़ी-गढ़वाल सीट इस बार हॉट सीट

publive-image

उत्तराखंड की पौड़ी-गढ़वाल सीट इस बार हॉट सीट बनी हुई है, इस सीट पर बीजेपी ने अनिल बलूनी तो कांग्रेस ने गणेश गोदियाल पर भरोसा जताया है।

कद्दावर नेता मनीष तिवारी चंडीगढ़ से

publive-image

चंडीगढ़ लोकसभा सीट की बात करें तो यहां मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच है।  कांग्रेस की ओर से मनीष तिवारी तो बीजेपी की ओर से संजय टंडन चुनावी मैदान में हैं।

हरियाणा के कुरुक्षेत्र पर नजर

publive-image

हरियाणा के कुरुक्षेत्र पर बीजेपी ने नवीन जिंदल पर भरोसा जताया है, जबकि आम आदमी पार्टी ने सुशील गुप्ता को मैदान में उतारा है। एग्जिट पोल के मुताबिक इस हॉट सीट पर बीजेपी कैंडिडेट नवीन जिंदल को बढ़त मिलती नजर आ रही है।

अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर भी चर्चा

publive-image

जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के मियां अलताफ अहमद और पीडीपी की महबूबा मुफ्ती के बीच टक्कर है।

जोरहाट सीट पर क्लोज़ फाइट

publive-image

पूर्वोत्तर राज्य असम की जोरहाट सीट भी हॉट सीट बनी हुई है। इस सीट पर बीजेपी के तपन गोगोई और कांग्रेस के गौरव गोगोई के बीच सीधा मुकाबला है। एग्जिट पोल में तपन गोगोई को बढ़त मिलती नजर आ रही है। हालांकि इस सीट पर क्लोज फाइट है।

बशीरहाट बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल

publive-image

पश्चिम बंगाल की बसीरहाट सीट इस बार काफी सुर्खियों में है। इस सीट से बीजेपी ने रेखा पात्रा को चुनावी मैदान में उतारा है। जबकि टीएमसी ने रेखा पात्रा के खिलाफ हाजी नुरुल इस्लाम को टिकट दिया था।

बता दें कि बशीरहाट बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बनी हुई है।  कारण है संदेशखाली। संदेशखाली को लेकर बीजेपी ने जो आंदोलन चलाया, उसी का कारण है कि यह जगह देशभर में चर्चा का केंद्र है। बीजेपी ने यहां कुछ खास लोगों द्वारा महिलाओं से रेप और जमीन कब्जे को बड़ा मुद्दा बनाया था।

दक्षिण राज्य में कोयंबटूर लोकसभा सीट पर सभी की निगाहें

publive-image

दक्षिण राज्य तमिलनाडु की बात करें तो कोयंबटूर लोकसभा सीट पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं, इस हॉट सीट पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के.अन्नामलाई मैदान में हैं। उनके खिलाफ डीएमके के गणपति राजकुमार ताल ठोक रहे हैं। इंडिया टुडे और एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक इस हॉट सीट पर डीएमके के कैंडिडेट गणपति राजकुमार मजबूत स्थिति में हैं।

कैसरगंज सीट से किसका कटेगा टिकट

publive-image

कैसरगंज सीट पर बृजभूषण की मजबूत पकड़ है। ऐसे में पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि भाजपा उनके किसी परिजन को टिकट दे सकती है। बृजभूषण खुद भी चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन महिला पहलवानों द्वारा गंभीर आरोप लगाए जाने से उनकी उम्मीदवारी खतरे में पड़ गई।

बातचीत से तो यही प्रतीत होता है कि महिला पहलवानों के जिन आरोपों के कारण कैसरगंज सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह का टिकट कटा, उनका असर यहां राजनीतिक माहौल पर नहीं है। उनके बेटे करन भूषण सिंह मैदान में हैं, यह उनका पहला चुनाव है, जाहिर सी बात है कि मैदान में करन हैं, लेकिन प्रतिष्ठा ब्रजभूषण की ही दांव पर लगी है।

सपा से भगतराम मिश्र मैदान में हैं। वह जातीय समीकरण और सत्ता के विरोध के सहारे मुकाबले को रोचक बनाने की कोशिश में हैं तो कैडर वोट के सहारे बसपा के नरेंद्र पांडेय भी लड़ाई में आने की आस लगाए हैं।

राजकोट लोकसभा सीट की गिनती हाई-प्रोफाइल सीटों में

publive-image

गुजरात की राजकोट लोकसभा सीट की गिनती हाई-प्रोफाइल सीटों में होती है। राजकोट से मोहनभाई कुंडारिया मौजूदा सांसद हैं। इस बार कांग्रेस और बीजेपी के बीच जोरदार टक्कर है। मोहन कुंडारिया 2014 से लगातार सांसद हैं।

राजपूतों पर पुरुषोत्तम रुपाला के बयान से गुजरात में खूब सियासी हलचल मची थी। रुपाला के खिलाफ राजपूतों ने मोर्चा भी खोला था। ऐसे में देखना होगा किया क्या गुजरात में केंद्रीय मंत्री की इस फंस तो नहीं गई है।

राजनांदगांव पर भूपेश बघेल को मिल रही कड़ी टक्कर

publive-image

राजनांदगांव से उम्मीदवार छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के लिए यह मुकाबला कड़ा है।  राजनांदगांव से भाजपा ने संतोष पांडे को उतारा है। जानकारों की मानें तो सियासी हवा संतोष पांडे के पक्ष में ज्यादा है।  कुछ ही महीनों पहले भूपेश बघेल राज्य का विधानसभा चुनाव भी हारे हैं।

फिलहाल इस सीट पर भाजपा से संतोष पांडे, कांग्रेस से भूपेश बघेल, बसपा से देवलाल सिन्हा और अन्य भी कई उम्मीदवार मैदान में हैं।

खीरी लोकसभा सीट की देशभर में चर्चा

publive-image

किसान आंदोलन के दौरान तिकुनिया कांड से खीरी लोकसभा सीट की देशभर में चर्चा हुई। सपा के पास यह सीट 1998 से लेकर 2004 तक रही है। यहां बसपा का खाता नहीं खुला है। सपा ने जातीय समीकरण के हिसाब से कुर्मी उम्मीदवार उत्कर्ष वर्मा तो बसपा ने सिख बिरादरी के अंशय कालरा को मैदान में उतारा है।

बसपा तिकुनिया कांड से नाराज सिख और दलित वोट बैंक के सहारे लड़ाई को त्रिकोणीय बनाना चाहती है। भाजपा ने यहां से सांसद और मंत्री अजय मिश्रा टेनी को फिर से टिकट दिया है। बसपा से अंशय कालरा और सपा से उत्कर्ष वर्मा मैदान में हैं।

मेरठ से राम की भूमिका पर है सबकी नजर

publive-image

मेरठ से बीजेपी ने रामायण सीरियल में राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल को टिकट दिया था।  सपा ने इस सामान्य सीट पर अनुसूचित जाति से आने वाली पूर्व मेयर सुनीता वर्मा को टिकट दिया।  बसपा ने यहां देवव्रत त्यागी को उतारा।  सवाल यह है कि क्या सपा की सुनीता वर्मा बीजेपी के अरुण गोविल पर भारी पड़ गईं?

अमेठी में इस बार कांटे की टक्‍कर

publive-image

वैसे तो उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीटें हैं, लेकिन सभी की निगाहें प्रदेश की हाईप्रोफाइल सीटों में एक अमेठी पर है। यह गांधी परिवार की परंपरागत सीट रही है, हालांकि यह पहली बार है, जब गांधी परिवार का कोई सदस्य अमेठी से चुनाव नहीं लड़ रहा है और कांग्रेस ने केएल शर्मा को यहां से अपना प्रत्याशी बनाया है। शर्मा का मुकाबला भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी से है।

मथुरा लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश के हाई प्रोफाइल सीटों में शुमार

publive-image

धार्मिक नगरी और भगवान कृष्ण की नगरी के रूप में पहचान रखने वाली मथुरा लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश के हाई प्रोफाइल सीटों में शुमार की जाती है।  राजनीतिक रूप से मथुरा का कद तब बढ़ गया था जब पिछले चुनाव में ड्रीम गर्ल और बॉलीवुड अभिनेत्री हेमामालिनी ने यहां से चुनाव लड़ते हुए जोरदार जीत हासिल की थी।

राजगढ़ लोकसभा सीट पर एक नजर 

publive-image

राजगढ़ लोकसभा सीट से राजनीति अपने राजनीतिक करियर का अंतिम चुनाव लड़ रहे हैं।  दिग्विजय सिंह के लिए चुनाव करो या मरो की स्थिति में आ गया है। दिग्विजय सिंह के लिये जनसंपर्क कर रहे एक नेता जी का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में नेता जी कह रहे हैं कि कांग्रेस को विजयी बनाओ।राजा साहब का ये आखिरी चुनाव है।

उनका मुकाबला बीजेपी के रोडमल नागर से है। बता दें कि नागर पिछले 10 साल से सांसद हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article