Advertisment

Hasan Loksabha Election Result 2024: कर्नाटक की हासन सीट से प्रज्वल रेवन्ना को करारी हार, जानिए क्या रही पिछड़ने की वजह

Hasan Loksabha Election Result 2024 में प्रज्वल रेवन्ना को करारी हार मिली है. प्रज्वल रेवन्ना सेक्स वीडियो मामले में मुख्य आरोपी हैं.

author-image
Manya Jain
Hasan Loksabha Election Result 2024: कर्नाटक की हासन सीट से प्रज्वल रेवन्ना को करारी हार, जानिए क्या रही पिछड़ने की वजह

Hasan Loksabha Election Result 2024: कर्नाटक की हासन सीट से प्रज्वल रेवन्ना को करारी हार मिली है. हाल ही में प्रज्वल रेवन्ना सेक्स वीडियो मामले में मुख्य आरोपी हैं. चुनाव आयोग की ओर से प्रज्वल रेवन्ना की हसन सीट से हार की अधिकारिक घोषणा नहीं की है.

Advertisment

दूसरी ओर कांग्रेस के प्रत्याशी श्रेयस एम पटेल के समर्थकों ने जीत का जश्न मानना शुरू कर दिया है. प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ चुनाव जीतने वाले कांग्रेस उम्मीदवार श्रेयस एम पटेल ने बंपर जीत हासिल की है.

सूत्रों की माने तो लगभग 25 साल बाद हसन में कांग्रेस ने अपनी जगह बना ली है.

कांग्रेस ने हासिल की बंपर जीत 

आपको बता दें कांग्रेस प्रत्याशी श्रेयस पटेल के स्वर्गीय दादा पुटूस्वामी गौड़ा 1999 में पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा से जीत हासिल की थी. लेकिन अब श्रेयस पटेल ने एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना को हरा दिया है.

Advertisment

कांग्रेस उम्मीदवार को लगभग 6 लाख 70 हजार 274 वोट मिले हैं. कांग्रेस उम्मीदवार श्रेयस एम पटेल 42,649 वोटों से प्रज्वल रेवन्ना से आगे चल रहे हैं।

हसन सीट का पिछले चुनावों का जनादेश 

साल 2019 के लोकसभा चुनावों में हासन सीट पर जेडीएस के प्रज्वल रेवन्ना ने बीजेपी की मंजू ए को 1,41,324 वोटों के अंतर से पछाड़ा था. इस सीट पर 2019 में जेडीएस का वोट शेयर 52.92% था।

 बात करें 2014 का तो 2014 में भी हासन सीट पर जेडीएस के एचडी देवगौड़ा ने मंजू ए 1,00,462 वोटों के अंतर से हराया था. जेडीएस ने इस सीट पर 44.44% वोट शेयर हासिल किया था.

Advertisment

2009 में लोकसभा चुनावों में जेडीएस के एचडी देवगौड़ा ने बीजेपी के केएच हनुमे गौड़ा को 2,91,113 से हराया था. इस सीट पर जेडीएस का वोट शेयर 50.63% था।

क्यों मिली करारी हार 

इस बार के लोकसभा चुनाव में लगभाग 25 साल से हसन सीट पर काबिज जेडीएस को मास्टर स्ट्रोक के तहत हरा दिया है. इस हार का मुख्य कारण सेक्स वीडियो पेन ड्राइव मामला था.

इस सेक्स वीडियो मामले ने खूब हंगामा मचाया था. जिसके बाद हासन से प्रज्वल रेवन्ना को टिकट देने का काफी विरोध हुआ था. इसी विरोध के चलते सेक्स विडियो वाला मामला उजागर हो गया.

Advertisment

जिससे देवगौड़ा परिवार से लोगों का समर्थन हट गया. पीड़िता के अपहरण मामले में एचडी रेवन्ना को भी गिरफ्तार किया गया. इन सब बातों पर भी विराम लग गया. इन सभी कारणों को हार की मुख्य वजह माना जा रहा है.

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें