हाइलाइट्स
-
भिंड में राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा
-
बीजेपी ने देश की संपत्ति 22 लोगों तक पहुंचाई
-
वे उनके लिए काम कर रहे मैं आपका हूं- राहुल गांधी
Lok Sabha Chunav 2024: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज एमपी के भिंड दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला.उन्होंने कहा कि भाजपा संविधान की किताब को फाड़कर फेंकना चाहती है. हम इसे बचाना चाहते हैं. बीजेपी ने केवल देश के 22 सबसे अमीर लोगों के लिए काम किया है.मैं आपका हूं..वे उनके हैं.बीजेपी वाले चाहते हैं कि देश को 20-25 अरबपति चलाएं.
‘आरक्षण हम नहीं बीजेपी खत्म करना चाहती है’
राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी वाले कह रहे हैं कि कांग्रेस आरक्षण खत्म कर देगी लेकिन हम नहीं बल्कि बीजेपी ऐसा कर रही है. भारत में पब्लिक सेक्टर बना, गरीबों को आरक्षण मिला, सेना में आपकी भर्ती होती है, पेंशन मिलती है, ये सारे अधिकार संविधान की किताब से मिलते हैं. अब बीजेपी इसे बदलने पर तुली है. ये किताब ही हिंदुस्तान के लोगों की आत्मा है. कांग्रेस ने इसके लिए लड़ाई लड़ी है और हम इसको ऐसे मिटने नहीं देंगे.
मैं आपका हूं, वो उनके हैं! pic.twitter.com/jjTdVmEU17
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 30, 2024
सरकारी कंपनियों को बेच रही भाजपा
राहुल गांधी ने आगे कहा कि भाजपा कहती है कि वो आरक्षण के खिलाफ नहीं है. लेकिन उसने आरक्षण के खिलाफ जाकर पब्लिक सेक्टर को प्राइवेटाइज कर दिया है. रेलव को निजी हाथों में सौंप दिया है. सरकार से सवाल पूछते हुए उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना क्यों लेकर आए? आप ठेकेदारी प्रथा को क्यों बढ़ावा दे रहे हैं? ये सब के सब काम आरक्षण के खिलाफ हैं.
किसानों का नहीं अडानी अंबानी का कर्जा माफ किया
पीएम मोदी ने कितने किसानों, मजदूरों, छोटे दुकानदारों, बेरोजगारों का कर्जा माफ किया है. उन्होंने 16 लाख करोड़ का कर्जा 22-25 लोगों का माफ किया है. यही 22-25 लोग इतना धन रखे हैं. जितना 70 करोड़ हिंदुस्तानियों के पास है.
यह भी पढ़ें: CG News: लोकसभा चुनाव के बीच पुलिस की बड़ी कार्रवाई, Raipur में पुलिस ने जब्त किए आलू की बोरियों के बीच से 50 लाख कैश
‘ये विचारधारा की लड़ाई है’
राहुल गांंधी ने कहा ये सिर्फ चुनाव नहीं बल्कि दो विचारधाराओं की टक्कर है. एक तरफ कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन है, जो संविधान को बचाने की कोशिश में लगा है.वहीं दूसरी तरफ आजादी के बाद से देश में जो प्रगति हुई है,चाहे वो मनरेगा हो, जमीन अधिकरण बिल हो, सफेद क्रांति हो, जमीन का हक हो, सब गायब करने की कोशिश की जा रही है.