हाइलाइट्स
-
कांग्रेस ने एग्जिट पोल की डिबेट में हिस्सा लेने का फैसला किया
-
इंडिया गठबंधन की बैठक में चर्चा के बाद हुआ निर्णय
-
पवन खेड़ा ने सबसे पहले X पोस्ट पर शेयर की जानकारी
Loksabha Chunav Exit Poll: कांग्रेस अब एग्जिट पोल की डिबेट का बायकॉट करने वाले अपने रुख से पलट गई है।
पार्टी ने शनिवार, 1 जून को दिल्ली में INDIA गठबंधन की मीटिंग के बाद Exit Poll में हिस्सा लेने का फैसला लिया।
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, ‘INDIA अलायंस के दलों की मीटिंग हुई।
इसमें भाजपा को एक्सपोज करने का फैसला हुआ। इसके अलावा एग्जिट पोल के पहले से तय सिस्टम को भी जनता के सामने उजागर करने की बात (Loksabha Chunav Exit Poll) हुई है।’
खेड़ा ने कहा कि हमने विचार किया कि एग्जिट पोल की बहस में शामिल होने या दूर रहने के क्या परिणाम होंगे।
अंत में INDIA गठबंधन के दलों के बीच सहमति बनी है कि आज शाम को एग्जिट पोल पर होने वाली डिबेट में हम ( कांग्रेस ) शामिल (Loksabha Chunav Exit Poll) होंगे।
इंडिया गठबंधन की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि एग्जिट पोल्स से संबंधित भाजपा व उसके तंत्र को बेनक़ाब करना आवश्यक है। एग्जिट पोल्स की डिबेट्स में भाग लेने के पक्ष और विरोध के तमाम पहलुओं पर चर्चा के पश्चात सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि इंडिया गठबन्धन के तमाम सदस्य दल… https://t.co/bCiLLBr9eQ
— Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) June 1, 2024
ममता बनर्जी बैठक में नहीं हुईं शामिल
शनिवार को दिल्ली में हुई विपक्षी दलों की बैठक में तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल समेत कई दिग्गज नेता पहुंचे।
कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे आदि मौजूद रहे। लेकिन ममता बनर्जी की टीएमसी से इसमें कोई नहीं पहुंचा।
हालांकि ममता बनर्जी की पार्टी ने पहले ही साफ कर दिया था कि हम इस बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे।
टीएमसी ने बैठक में ना आने की यह बताई वजह
टीएमसी का कहना था कि पश्चिम बंगाल में अंतिम राउंड में भी वोटिंग है और हमारे नेताओं की वहां व्यस्तता रहेगी।
हालांकि उसके रवैये को लेकर सवाल भी उठे हैं कि आखिर किसी भी प्रतिनिधि को उन्होंने मीटिंग में क्यों नहीं भेजा।
इस बैठक को लेकर खड़गे ने बताया था कि यह अनौपचारिक मीटिंग है।
यहां केवल इस बात पर चर्चा की जाएगी कि मतगणना के दिन विपक्ष को किस तरह की तैयारी करनी चाहिए और लोगों को ईवीएम और फॉर्म 17 जैसी चीजों को लेकर सतर्क रहना चाहिए।
कांग्रेस ने पहले ही अपनी राज्य इकाइयों को फॉर्म 17सी को लेकर सतर्क रहने को (Loksabha Chunav Exit Poll) कहा है।
ये खबर भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024 Exit Poll: पीएम मोदी लगाएंगे सत्ता की हैट्रिक, पूर्ण बहुमत के साथ देश में तीसरी बार NDA सरकार
अंतिम राउंड के वोटिंग के दिन हुई मीटिंग
यह बैठक उस दिन हुई, जब लोकसभा चुनाव के सातवें एवं अंतिम चरण के लिए वोट पड़ रहे हैं।
मतगणना चार जून को होगी। सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में विपक्षी नेता चुनाव नतीजों से पहले अपनी रणनीति पर चर्चा करेंगे।