हाइलाइट्स
-
कांग्रेस में लोकसभा चुनाव को लेकर बैठकों का दौर जारी
-
दिल्ली में टिकट बंटवारे को लेकर सोमवार को घंटों चली बैठक
-
पार्टी दिग्गज नेताओं को बना सकती है उम्मीदवार
Lok Sabha Chunav 2024: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों (Congress Candidates) के चेहरे अभी तक सामने नहीं आए हैं. 7 मार्च को इस ट्विस्ट पर विराम लग सकता है. कांग्रेस की प्रदेश चुनाव समिति और दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हो चुकी है. अब केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में आखिरी मुहर लगेगी और नामों पर से पर्दा उठ जाएगा.
भूपेश बघेल के नाम की भी चर्चा
कई बड़े दिग्गज भी खम ठोकते नजर आ सकते हैं. कांग्रेस को कई सीटों पर जीत की गंध महसूस हो रही है. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav 2024) को लेकर बीजेपी प्रत्याशियों की तस्वीर साफ हो चुकी है.
ऐसे में बीजेपी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा होने के बाद कांग्रेस ज्यादा सावधानी बरत रही है. मान कर चला जा रहा है कि पार्टी रायपुर और राजनांदगांव जैसी सीट पर दिग्गज नेताओं को उतार सकती है.
इनमें पूर्व सीएम भूपेश बघेल का नाम भी चर्चा में है. भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) का नाम रायपुर और राजनांदगांव दोनों लोकसभा सीटों को लेकर चर्चा में है. हालांकि राजनांदगांव से सबसे आगे छन्नी साहू का नाम बताया जा रहा है. छन्नी इसी सीट से विधायक भी रह चुकी हैं.
कोरबा और बस्तर को लेकर सस्पेंस बरकरार
इसके अलावा रायपुर से पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू (Dhanendra Sahu) का नाम चर्चा में है. धनेंद्र साहू पहले भी एक बार रायपुर संसदीय क्षेत्र से अपनी किस्मत आजमा चुके हैं. इधर कांकेर से मोहन मरकाम और बीरेश ठाकुर, दुर्ग से ताम्रध्वज साहू और राजेंद्र साहू में से किसी एक के नाम पर फैसला हो सकता है.
जानकारी के अनुसार बैठक में कोरबा और बस्तर को लेकर भी नाम तय नहीं हो पाए हैं. आपको बता दें कि यहां वर्तमान में कांग्रेस के सांसद हैं. पहले माना जा रहा था कि कांग्रेस एक बार फिर से अपने सांसदों को रिपीट करेगी. फिलहाल एक भी सीट पर सिंगल नाम तय नहीं हो सके.
कवासी लखमा ने बेटे को टिकट देने की मांग की
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav 2024) के टिकट वितरण से पहले ही छत्तीसगढ़ कांग्रेस में घमासान शुरू हो गई है. एक तरफ इधर पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा (Kawasi Lakhma) ने भी विरोध का स्वर छेड़ दिया है. उन्होंने अपने बेटे हरीश लखमा को बस्तर से टिकट दिलाने की मांग की है. इसके लिए वह समर्थकों के साथ दिल्ली भी पहुंच गए हैं. हालांकि अभी बस्तर से दीपक बैज सांसद हैं.
बीजेपी ने कांग्रेस पर कसा तंज
अपने सभी प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करने के बाद बीजेपी कांग्रेस के जीत के दावे और दिग्गजों को मैदान में उतारने पर तंज कस रही है. उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा (Deputy Chief Minister Vijay Sharma) का कहना है कि कांग्रेस से कोई चुनाव लड़ना नहीं चाहता. तो प्रदेश बीजेपी सह प्रभारी नितिन नबीन का कहना है कि कांग्रेस के लोग ही उसको डुबो रहे हैं.
बीजेपी के सात सांसद बगावत के मूड में: शुक्ला
तो वहीं बीजेपी के हमलों पर कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपनी चिंता करे. उनके सात सांसदों के टिकट कटे हैं जो बगावत करने के मूड में हैं. सुशील आनंद शुक्ला ने विजय शर्मा को एक्सीडेंटल विधायक तक बता दिया. तो कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि कांग्रेस पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी.
कांग्रेस सभी सीटों पर दिग्गजों को उतारने के फॉर्मूले के साथ ही राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) से बने माहौल की काट ढूंढने में जुटी है. कांग्रेस बड़े नेताओं के दम पर जीतने का सपना तो देख रही है. ये सपना कितना पूरा होगा ये प्रत्याशियों की लिस्ट आने के बाद ही साफ होगा.