हाइलाइट्स
-
दिग्विजय सिंह ने गृहमंत्री शाह के बयान का दिया जवाब
-
‘गृहमंत्री शाह को सपने में भी दिग्विजय नजर आता है’
-
’15 मिनट के भाषण में 17 बार मेरा नाम ले रहे हैं शाह’
Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग का समय जैसे जैसे नजदीक आ रहा है. वैसे वैसे नेताओं में सियासी वार तेज हो गया है. इसी क्रम में कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री के उनको लेकर दिए ‘आशिक के जनाजे’ वाले बयान पर पलटवार किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि गृहमंत्री शाह को सपने में भी दिग्विजय सिंह नजर आता है.
‘15 मिनट में 17 बार मेरा नाम लिया’
Lok Sabha Chunav के लिए राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि शाह की इतनी कृपा रही और उनका मेरे प्रति इतना प्रेम है कि वो आए और मेरा जनाज़ा निकालने की बात कह गए. 15 मिनट के भाषण में उन्होंने 17 बार मेरा नाम लिया.
गृहमंत्री ने शायराना अंदाज में साधा था निशाना
दरअसल गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को राजगढ़ में रोडमल नागर के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित किया था. इस सभा के दौरान शाह ने शायराना अंदाज में दिग्गविजय सिंह पर जमकर हमला बोला था. उन्होंने कहा ‘इनकी राजनीति से ऐसी विदाई करना है कि ”आशिक का जनाजा है जरा धूम से निकले.” इस बयान के बाद अब दिग्विजय सिंह ने पलटवार किया है.
‘बीजेपी नेता मेरी अर्थी निकालना चाहते हैं’
मुझ पर @AmitShah जी की इतनी कृपा रही और उनका मेरे प्रति इतना प्रेम है कि वो आए और मेरा जनाज़ा निकालने की बात कह गए। यानि मेरी अर्थी बीजेपी के नेता निकालना चाहते हैं!! और क्यों? क्योंकि मैं आप सबकी चिंता करता हूँ। मैं चाहता तो मना कर देता कि चुनाव नहीं लड़ूँगा लेकिन मेरे… https://t.co/sspec1OMMp
— Digvijaya Singh (@digvijaya_28) April 27, 2024
दिग्विजय सिंह ने एक्स पर पोस्ट करके भी अमित शाह के बयान का जवाब दिया. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि ‘बीजेपी के नेता निकालना चाहते हैं. और क्यों? क्योंकि मैं आप सबकी चिंता करता हूं. मैं चाहता तो मना कर देता कि चुनाव नहीं लड़ूंगा, लेकिन मेरे गृहक्षेत्र की जनता की उपेक्षा ने मुझे यह चुनाव लड़ने के लिए मजबूर किया. मैं आख़िरी दम तक आपके बीच आपकी लड़ाई लड़ता रहूंगा चाहे आप मुझे कंधे पर उठाएं या सिर आंखों पर बिठाएं.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: MP में मुस्लिम वोटर किसके साथ?