हाइलाइट्स
-
कांग्रेस जातिगत समीकरण में उलझती नजर आ रही
-
ब्राह्मण समाज पर दांव खेल सकती है कांग्रेस
-
कांग्रेस की ब्राह्मण और ठाकुरों को साधने की तैयारी
रिपोर्ट- प्रशांत शर्मा
MP Lok Sabha Chunav 2024: चंबल संभाग की सबसे महत्वपूर्ण सीट मुरैना है. जहां चुनाव शुरू तो विकास के मुद्दे पर होता है, लेकिन जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ता है और मतदान तक पहुंचता है. पूरा माहौल जातिगत हो जाता है.
24 की जंग को लेकर बीजेपी ने तो अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है. मगर अब तक कांग्रेस ने लोकसभा (MP Lok Sabha Chunav 2024) प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है. मुरैना में कांग्रेस जातिगत समीकरण में उलझती हुई नजर आ रही है.
मुरैना श्योपुर लोकसभा में कांग्रेस 1996 से जीत की तलाश कर रही है. इस बार पार्टी लोकसभा चुनाव में जातिगत समीकरण सेट करने में लगी है.
ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस आलाकमान इस बार ब्राह्मण समाज पर दांव खेल सकता है. जिसके जरिए कांग्रेस की ब्राह्मण और ठाकुरों को साधने की तैयारी है.
मुरैना सीट पर जातिगत समीकरण
इस सीट पर ब्राह्मण, राजपूत और गुर्जर निर्णायक हैं.
राजपूत – 2.5 से 3.5 लाख
ब्राह्मण – 1.5 से 1.75 लाख
वैश्य – 1.25 से 1.50 लाख
गुर्जर – 1.25 से 1.50 लाख
दलित – 3 से 3.5 लाख
कुशवाह – 1 से 1.25 लाख
रावत – 1 लाख से 1.25 लाख
किरार – 80 हजार से 1 लाख
मुस्लिम – 70 से 90 हजार
पंकज उपाध्याय और दीपक शर्मा का नाम आगे
बीजेपी ने यहां से क्षत्रिय उम्मीदवार शिवमंगल सिंह तोमर को मैदान (MP Lok Sabha Chunav 2024) में उतारा है. तो कांग्रेस ब्राह्मण कैंडिडेट पर विचार कर रही है. कांग्रेस की ओर से जौरा विधायक पंकज उपाध्याय और जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा का नाम रेस में आगे नजर आ रहा है.
चुनावी चक्रव्यूह में बीजेपी ने तो अपना योद्धा मैदान में उतार दिया. अब कांग्रेस भी तैयारी में हैं. पार्टी में दावेदारियां तेज हो चुकी है. भावी प्रत्याशी अपनी उम्मीदवारी का दावा ठोक रहे हैं. अब देखना होगा कि कांग्रेस किस पर दांव लगाएगी.