Advertisment

Lok Sabha  Chunav 2024: Voter List में Online चेक करें अपना नाम, Direct लिंक से पता करें, जानें Step by Step प्रोसेस

Lok Sabha Election Phase 1: देशभर में 102 लोकसभा सीटों पर शुक्रवार को मतदान होना है। इनकी पूरी जानकारी चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

author-image
Kalpana Madhu
Lok Sabha  Chunav 2024: Voter List में Online चेक करें अपना नाम, Direct लिंक से पता करें, जानें Step by Step प्रोसेस

Lok Sabha Election Phase 1: देशभर में 102 लोकसभा सीटों (Loksabha Seats) पर शुक्रवार को यानि की कल मतदान होना है। चुनाव आयोग (Election Commission) ने मतदाताओं (Voters) की सुविधा के लिए इस बार कई विशेष App तैयार किए हैं।

Advertisment

चुनाव आयोग के इन App  के जरिए मतदाता सूची (voter's list)  में अपना नाम ढूंढा जा सकता है।  वोटर हेल्पलाइन App (Voter Helpline App)  के जरिए किस मतदाता को किस मतदान केंद्र पर जाकर वोट डालना है।  उसका बूथ कौन सा है, इसकी डिटेल भी App पर मिल सकती है।

चुनाव आयोग इसी तरह के दो दर्जन से अधिक Apps का इस्तेमाल चुनाव में कर रहा है।  इनकी पूरी जानकारी चुनाव आयोग (Election Commission) की Website पर उपलब्ध है।

election 2022 how to search name in voter list without epic number - Tech news hindi Voter ID Search: वोटर लिस्ट में चेक करना है नाम? घर बैठे हो जाएगा काम, जानें

क्या ध्यान रखना महत्वपूर्ण है?

मतदाता सूची (voter's list)  में अपना नाम चेक करने का अंतिम दिन मतदान के दिन से पहले का दिन होता है।

Advertisment

यदि आपका नाम मतदाता सूची में नहीं है, तो आप आवेदन कर सकते हैं नए मतदाता पंजीकरण (voter registration) के लिए।

अधिक जानकारी के लिए, आप निर्वाचन आयोग (Election Commission) की website या Voter Service Portal पर जा सकते हैं।

इन आसान से Steps को फॉलो करके आप बड़ी आसानी से check कर सकते हैं कि voters list में आपका नाम है या नहीं और सही पोलिंग बूथ (Polling Booth) पर पहुंच सकते हैं।

Advertisment

वोटर लिस्ट में अपना नाम Step by Step चेक करें ?

Step 1 -इसके लिए सबसे पहले आपको https://nvsp। in/ वेबसाइट (Website) पर जाना होगा।

Step 2 –यहां आपको कई विकल्प मिलेंगे, इनमें से Electoral Role पर क्लिक करें।

Step 3 -इसके बाद एक नया Webpage ओपन (Open) होगा, जहां आपको अपने वोटर आईडी की details एंटर करनी होगी।

Advertisment

Step 4 -इसमें नाम, उम्र, जन्म तिथि, लिंग, राज्य और जिला आदि की डिटेल्स शामिल है।

Step 5 -इसके बाद नीचे दिए गए कैप्चा कोड (Capcha Code) को एंटर करें और सर्च पर क्लिक करें।

Step 6 -वहीं पेज पर आपको एक और लिंक मिलेगा जिसमें EPIC number, राज्य और कैप्चा कोड (Capcha Code) डालना होगा।

Advertisment

Step 7 -इसके बाद एक नई tab ओपन होगी और आप check कर पाएंगे कि ​वोटर लिस्ट (Voter list)  में आपका नाम है या नहीं।

Advertisment
चैनल से जुड़ें