कांग्रेस बैठक में फूटा प्रत्याशियों का गुस्सा: बोले- जो नेता बूथ पर जीरो और भाषण में हीरो हैं, उन्हें जिम्मेदारी न दें

Lok Sabha Chunav 2024: कांग्रेस बैठक में फूटा प्रत्याशियों का गुस्सा, बोले- जो नेता बूथ पर जीरो और भाषण में हीरो हैं, उन्हें जिम्मेदारी न दें

कांग्रेस बैठक में फूटा प्रत्याशियों का गुस्सा: बोले- जो नेता बूथ पर जीरो और भाषण में हीरो हैं, उन्हें जिम्मेदारी न दें

हाइलाइट्स

  • कांग्रेस की बैठक में फूटा प्रत्याशियों का गुस्सा!
  • भोपाल में हुई थी एमपी कांग्रेस की बड़ी बैठक
  • कांग्रेस ने 4 जून को लेकर बनाई रणनीति

LokSabha Chunav 2024: सोमवार (20 मई) को मध्यप्रदेश कांग्रेस ने MP के सभी पार्टी प्रत्याशियों की बड़ी बैठक बुलाई थी। कांग्रेस के अंदरखानों की मानें तो इस बैठक में तमाम दिग्गज नेताओं के बीच कांग्रेस प्रत्याशियों की नाराजगी खुलकर सामने आई है। आपको बता दें कि उम्मीदवारों ने साफ कहा कि- खुद को बड़ा नेता कहने वाले बूथ पर जीरो और भाषण में हीरो हैं। ऐसे नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी न दी जाए।

बैठक में कमलनाथ के ज्यादा न रुकने पर उठे सवाल

उधर, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भी बैठक (Lok Sabha Chunav 2024) में ज्यादा वक्त तक न रुकने को लेकर सवाल उठे। दरअसल कमलनाथ बैठक में 20 से 25 मिनट तक ही रुके और अपनी बात कहकर चले गए थे। बैठक में कमलनाथ ने कहा कि- रिजल्ट वाले दिन सभी नेता भोपाल में रहकर कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग करें।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1792860505763172738

ये खबर भी पढ़ें: पति से झगड़ा हुआ तो दोस्त के घर पहुंची पत्नी: बंधक बनाकर 15 दिन तक दोस्त ने किया रेप, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

दिग्विजय सिंह ने ये कहा

वहीं बैठक में वर्चुअली जुड़े दिग्विजय सिंह ने भी कहा कि- सभी लोग काउंटिंग पर ध्यान दें और काउंटिंग एजेटों की ट्रेनिंग कराएं। कांग्रेस की बैठक में मंथन कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर भी बात हुई।

इस कार्यक्रम के तहत पार्टी के बड़े नेता 15 जून से प्रदेश भर में ब्लॉक स्तर पर पहुंचकर मंथन कार्यक्रम चलाएंगें और कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेंगे। इसी आधार पर एमपी कांग्रेस अगले 10 साल का रोडमैप तय करेगी।

ये खबर भी पढ़ें: भगवान के घर चोरी: दो बच्चों के साथ मंदिर में घुसी महिला, दर्शन किए और ले उड़ी दानपेटी; CCTV से ऐसे खुला राज

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article