Lok Sabha Chunav 2024: मध्य प्रदेश में आज चौथे चरण के चुनाव संपन्न हो गए हैं. इसी बीच गुना लोकसभा सीट से लापरवाही का मामला सामने आया है. जहां स्ट्रांग रूम में रखे ईवीएम के सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग डेट गलत पाई गई है.
अब इसकी शिकायत गुना कलेक्टर तक पहुंची है. दरअसल आज कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व सीएम दिग्वियय सिंह गुना सीट के स्ट्रांग रूम की जांच के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान उनको स्क्रीन पर आज की जगह 4 जून की तारीख दिखाई दी.
पूर्व सीएम की पत्नी अमृता सिंह ने पकड़ी गलती
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह गुना में पीजी कॉलेज में बनाए गए गुना जिले की चारों विधानसभाओं के ईवीएम स्ट्रांग रूम (EVM Strong Room) को चेक कर रहे थे. इसी दौरान उनकी पत्नी अमृता सिंह की नजर स्ट्रांग रुम के CCTV की रिकार्डिंग दिखा रही टीवी स्क्रीन पर पड़ी. जिसमें आज की जगह 4 जून यानी वोटिंग वाले दिन की तारीख दिख रही थी. इसके साथ ही टाइम में भी 33 मिनिट का अंतर था. इसी को लेकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की.
जिला अधिकारी बोले गड़बड़ी ठीक की जाएगी
मामला सामने आने के बाद कांग्रेस नेता दिग्वियज सिंह, उनकी पत्नी अमृता सिंह और गुना से कांग्रेस प्रत्याशी राव यादवेंद्र सिंह यादव सीधे कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर को इसकी जानकारी दी.गुना कलेक्टर ने इस गड़बड़ी को ठीक करने का आश्वासन दिया. जिला निर्वाचन अधिकारी सतेंद्र सिंह ने कहा कि CCTV की तारीख को लेकर शिकायत की है. चुनाव कार्य निष्पक्षता से किये जा रहे हैं. CCTV में सुधार कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Dhruv Rathi Video Retweet Case: सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल के खिलाफ मानहानि की कार्यवाही पर लगी रोक बढ़ाई
बता दें 4 जून को चुनाव के परिणाम घोषित होंगे, गुना में 7 मई को तीसरे चरण में चुनाव हुए थे. चुनाव के बाद EVM को पीजी कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखा गया था. जहां इस लापरवाही का खुलासा पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने किया.