Lok Sabha Chunav 2024: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज राघौगढ़ में रोड शो कर रहे थे. इसी दौरान एक कार्यकर्ता ने उन्हें गदा भेंट की. सीएम गदा घुमा रहे थे, तभी गदा का ऊपरी भाग उनके बगल में खड़े बीजेपी नेता रामनिवास रावत के सिर पर में लग गया. बता दें रामनिवास रावत पांच दिन पहले ही बीजेपी में शामिल हुए हैं. वे श्योपुर जिले की विजयपुर सीट 6 बार विधायक रहे हैं. इसके बाद सीएम ने गदा छोड़ दी और उनका माथा सहलाने लग गए.
गदा घुमाने का वीडियो आया सामने
सीएम के गदा घुमाने का वीडियो भी सामने आया है. रामनिवास रावत के सिर पर लगने के बाद सीएम मोहन यादव ने फौरन गदा छोड़ दी. इसके बाद वे रावत का सिर सहलाने लगे. हालांकि उन्हें कोई चोट नहीं आई. फिर सीएम ने अपने सिर से पगड़ी उतारकर रावत को पहना दी. ये वीडियो राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र के राघौगढ़ का है. जहां डॉ. मोहन यादव तीसरे चरण के चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन रोड शो करने पहुंचे थे.
CM मोहन यादव ने घुमाई गदा: 5 दिन पहले BJP में आए विधायक के सिर पर लगी, फिर क्या हुआ? देखें वीडियो@DrMohanYadav51 @rawat_ramniwas#LokSabhaElection2024 #LokSabhaElection2024 #mohanyadav #ramniwasrawat #Raghogarh pic.twitter.com/kgmT8qb81y
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 5, 2024
बीजेपी नेता ने भेंट की थी गदा
रोड शो के दौरान एक बीजेपी कार्यकर्ता ने सीएम को गदा भेंट की थी. जिसके बाद सीएम ने गदा घुमाई जो रामनिवास रावत के सिर पर लगी. हालांकि इसमें वे चोटिल नहीं हुए. इसके बाद सीएम मोहन यादव ने लोगों का अभिवादन कर रोड शो जारी रखा.
यह भी पढ़ें: Radhika Khera ने बताई Congress से इस्तीफा देने की वजह, इन नेताओं पर लगाए गंभीर आरोप | Exclusive
बता दें कि राजगढ़ लोकसभा सीट पर 7 मई यानी मंगलवार को Lok Sabha Chunav 2024 के लिए वोटिंग होनी है. इसी क्रम में आज यहां प्रचार का अंतिम दिन था. सीएम मोहन यादव यहां से बीजेपी प्रत्याशी रोडमल नागर के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे थे. यहां बीजेपी का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह से है.