Lok Sabha Chunav 2024: इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी के नाम वापसी के बाद पार्टी ने NOTA को प्रमोट करने का फैसला किया था. इसी के चलते कांग्रेस ने वोटिंग वाले दिने नोटा के पोस्टर लगा रखे थे. इन पोस्टरों को देखकर बीजेपी भड़क गई. दरअसल इंदौर में एक बीजेपी पार्षद ने एक ऑटो रिक्शा पर लगे नोटा के पोस्टर को फाड़ दिया. इसके बाद कांग्रेस ने आरोप लगाए कि ये घबराहट बीजेपी में आखिर क्यों है?
फोस्टर फाड़ने का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर बीजेपी पार्षद (BJP Ward Member Viral Video) का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बीजेपी पार्षद नोटा का पोस्टर हटवाते हुए दिखाई दे रही हैं. वीडियो में इंदौर के वार्ड-6 से बीजेपी पार्षद संध्या यादव नजर आ रही हैं. ऑटो पर नोटा का पोस्टर लगा देख पहले तो संध्या यादव ऑटो वाले को समझाती हैं, फिर खुद ही इसे फाड़ देती है.
कांग्रेस ने कहा ये घबराहट क्यों?
इंदौर में चल रही नोटा की लहर से बौखलाईं वार्ड क्रमांक-6 की भाजपा पार्षद संध्या यादव ऑटो रिक्शाओं से नोटा के बैनरों को जबरदस्ती निकलवा रही हैं।
आठ लाख मतों से जीत का दावा करने वाली भाजपा में नोटा को लेकर आखिर इतनी बेचैनी और घबराहट क्यों है! pic.twitter.com/I0yTQsDVTT
— Shobha Oza (@Shobha_Oza) May 8, 2024
वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर चुटकी ली है. कांग्रेस ने बीजेपी पर गुंडागर्दी के आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से इसकी शिकायत भी की है. वीडियो को शेयर कर कांग्रेस नेता शोभा ओझा ने भी बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि आठ लाख मतों से जीत का दावा करने वाली बीजेपी में नोटा को लेकर बीजेपी में आखिर इतनी बेचैनी और घबराहट क्यों है?
यह भी पढ़ें: Sam Pitroda: सैम पित्रोदा ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, विवादित बयान को लेकर हुआ था हंगामा
बता दें इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने अपना नाम वापस ले लिया था. इसके बाद कांग्रेस ने इस सीट पर किसी दूसरे प्रत्याशी को समर्थन देने की बजाए नोटा को प्रमोट किया. इसी वजह से कांग्रेस यहां नोटा को प्रमोट कर रही है. इंदौर में एमपी के चौथे चरण की सीटों के साथ 13 मई को वोटिंग होंगी.