हाइलाइट्स
-
इंदौर से महिला प्रत्याशी को बीजेपी दे सकती है टिकट
-
3 महिला उम्मीदवारों के नाम प्रबल दावेदारों में शामिल
-
महिला सांसद के तौर पर सुमित्रा महाजन 30 साल रहीं
रिपोर्ट- पीयूष पारे
Lok sabha Candidate BJP: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहली सूची जारी कर दी है. मध्य प्रदेश में 24 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अबतक बीजेपी उतार चुकी है. बीजेपी ने इंदौर लोकसभा सीट समेत 5 सीटों के लिए कोई भी चेहरा घोषित नहीं किया है.वहीं चर्चा है कि बीजेपी इंदौर लोकसभा सीट से बीजेपी किसी महिला उम्मीदवार को मैदान में उतार सकती है.इंदौर से 3 महिला उम्मीदवारों को प्रबल दावेदार माना जा रहा है.
बीजेपी इन उम्मीदवारों पर लगा सकती है दांव
1.
बीजेपी डॉक्टर दिव्या गुप्ता को इंदौर से टिकट दे सकती है. वे नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स की सदस्य हैं. लंबे समय से पार्टी से जुड़ी रही है. बीजेपी से जुड़ी हैं. दिव्या ज्वाला नाम से संगठन चलाती हैं. जो महिला सशक्तिकरण को लेकर काम करता है.
2.
डॉ आयुषी उदय देशमुख भी इंदौर से मजबूत दावेदार हैं. वे दिवंगत भय्यू जी महाराज की पत्नी हैं. उनकी मराठी समाज में है गहरी पैठ है. वे इंदौर में सूर्योदय आश्रम का संचालन करती हैं.
3.
कविता पाटीदार का दावा भी मजबूत माना जा रहा है. वे मध्य प्रदेश से राज्यसभा सदस्य भी हैं. कविता पाटीदार के पिता भेरूलाल पाटीदार MP विधानसभा के अध्यक्ष रहे हैं. वहीं खुद कविता बीजेपी प्रदेश महामंत्री और इंदौर जिला पंचायत अध्यक्ष रही हैं.
बीजेपी महिलाओं के सम्मान और पार्टी में उनको बराबरी का नेतृत्व देने का दावा करती है. यही वजह है कि इसबार पार्टी लोकसभा सीटों के बंटवारे में भी महिलाओं को प्रतिनिधित्व देने की प्राथमिकता दे रही है. एक तरह जहां बीजेपी में महिला चेहरे को टिकट देने की बात कही जा रही है.वहीं कांग्रेस भी महिलाओं को प्रतिनिधित्व देने पर जोर दे रही है.
इंदौर में बीजेपी की ओर से महिला सांसद के तौर पर सुमित्रा महाजन ने आठ बार जीत दर्ज कर चुकी हैं. 1989 से उनका सफर शुरू हुआ जो 2019 तक चला. सुमित्रा महाजन (ताई) 30 साल तक इंदौर की सांसद रहीं. 2014 से 2019 तक वे लोकसभा स्पीकर भी रहीं. 2019 में शंकर लालवानी इंदौर से सांसद बने. अब 24 के चुनाव में बीजेपी की तरफ से फिर महिला उम्केमीदवार बनाए जा ने की चर्चा है.