Lockdown : इस शहर में लगा लॉकडाउन, सरकार ने जारी किया आदेश

Lockdown : इस शहर में लगा लॉकडाउन, सरकार ने जारी किया आदेश

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर गुजंरावाला में गुरुवार को हुए जानलेवा हमले के बाद सील कर दिया गया है। पाकिस्तान सरकार ने आदेश दिया है कि अगले आदेश तक इस्लामाबाद में लॉकडाउन रहेगा। हालांकि, लॉकडाउन के दौरान जरूरी सेवाओं पर रोक नहीं रहेगी। पानी की सप्लाई, राशन की सप्लाई और मेडिकल सेवाएं आदि जारी रहेंगी।

बता दें कि गुरुवार शाम को पाकिस्तान के गुजरांवाला में पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पर हमलावरों ने फायरिंग की थी। इस दौरान इमरान खान के पैर में गोली लग गई थी। उनका इलाज अस्पताल में जारी है। घटना के बाद इमरान खान के समर्थकों में काफी रोष हैं। इमरान खान की पार्टी की तरफ से कहा गया है कि इमरान खान ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, गृह मंत्री राना सनाउल्लाह और एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी का हाथ हमले के पीछे होने का शक जताया है।

publive-image

गौरतलब है कि इमरान खान और पीटीआई के अन्य नेताओं पर गुजरांवाला में पीटीआई के मार्च के दौरान फायरिंग के बाद देशभर के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। हमले में इमरान खान समेत पार्टी के कई नेताओं को गोली लगी है। एआरवाई न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, पीटीआई के मार्च के दौरान अल्लाहवाला चौक पर पीटीआई के स्वागत शिविर के पास एक व्यक्ति द्वारा की गई गोलीबारी में इमरान खान और पीटीआई के अन्य नेता घायल हो गए। रिपोर्ट में कहा गया है कि हमले के बाद, देश भर के कई शहरों में इमरान खान की हत्या की कोशिश का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article