Lockdown Update: कोरोना के कहर के बीच फिर बढ़ाया गया लॉकडाउन, इस तारीख तक जारी रहेगी पाबंदियां

देहरादून। (भाषा) uttarakhand Corona curfew,COVID Curfew in uttarakhand,uttarakhand corona curfew news,uttarakhand,corona curfew,उत्तराखंड,कोरोना कर्फ्यू को एक जून तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया । मंगलवार 25 मई की प्रातः छह बजे कर्फ्यू की अवधि समाप्त हो रही थी ।प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और राज्य सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने सोमवार को यहां बताया कि इस दौरान जरूरी सामानों जैसे दूध, मीट, मछली, फल और सब्जी की दुकानें सुबह आठ बजे से 11 बजे तक खुलेंगी ।
COVID19 curfew in the state extended till June 1. Shops selling essential commodities to remain open from 8am-11am. On May 28, the public will be free to travel b/w 8am & noon for purchase of essential commodities: Uttarakhand government's spox & cabinet minister, Subodh Uniyal
— ANI (@ANI) May 24, 2021
इससे पहले दुकानें खुलने का समय सुबह सात से 10 बजे तक था ।उनियाल ने बताया कि यह बदलाव व्यापारियों की मांग के अनुरूप मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से विचार विमर्श करने के बाद किया गया।उन्होंने बताया कि इसके अलावा, राशन और किराने की दुकानें 28 मई को सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक खुलेंगी ।
जारी रहेगी पाबंदियां
उनियाल ने कहा कि पिछले कई दिनों से कोविड का ग्राफ प्रदेश में कम होता दिख रहा है लेकिन अपने स्तर पर सरकार पूरी तरीके से इसकी रोकथाम में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के नागरिकों की सुरक्षा ही सरकार की सबसे पहली प्राथमिकता है और भविष्य में कोरोना वायरस के संक्रमण के आंकड़ों में और कमी आने पर तात्कालिक परिस्थितियों के अनुसार, कोरोना कर्फ्यू में ढील दी जा सकेगी।