छत्तीसगढ़ के इन जिलों में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन, फल-सब्जी वालों को छूट

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का प्रकोप जारी है। हर दिन बड़ी संख्या में संक्रमितों के मिलने से जिला दर जिला लॉक किया जा रहा है। अब तक कुल 19 अप्रैल तक जिलों में लॉकडाउन लगाया गया था, अब रायपुर, जशपुर और राजनांदगांव में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है, वहीं कोरबा में 27 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है।
इसके अलावा बस्तर के नारायणपुर जिले में भी लॉकडाउन का आदेश जारी किया गया है। यहां 19 से 26 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा। दंतेवाड़ा जिले में 18 से 27 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन लगाया गया था। इनको मिलाकर प्रदेश के 28 में से 22 जिलों में लॉकडाउन का ऐलान हो चुका है। इनमें से दंतेवाड़ा में 18 अप्रैल और नारायणपुर में 19 अप्रैल से यह प्रभावी होने वाला है।
फल-सब्जी वालों को फेरी लगाकर बेचने की छूट
इसी बीच सरकार ने लोगों को कुछ राहत के संकेत दिए हैं। सीएम भूपेश बघेल ने कलेक्टरों से कहा है कि वे मोहल्लों और कॉलोनियों में फेरी लगाकर फल-सब्जी बेचने की अनुमति दें। फल और सब्जी उत्पादक किसान भी खेतों से माल लाकर कॉलोनियों में घर-घर बेच सकते हैं। लेकिन इस बीच किसी को दुकान लगाने की अनुमति नहीं होगी।