प्रदेश के 3 बड़े शहरों में लॉकडाउन, MPPSC परीक्षार्थियों को छूट, इंदौर में 4 संक्रमितों ने दी एग्जाम

इंदौर: कोरोना महामारी से अब तक बड़ी संख्या में लोग अपनी जान गवां चुके हैं। इसका प्रकोप है कि रुकने का नाम नहीं ले रहा। इसी के मद्देनजर आज रविवार को मध्यप्रदेश के तीन शहरों में लॉकडाउन लगा दिया गया है और अगले आदेश तक हर रवीवार को लॉकडाउन लगा रहेगा। हालांकि इस दौरान जरूरी सेवाओं के लिए छूट रहेगी। साथ ही रविवार को आयोजित होने वाली MPPSC की परीक्षा में अभ्यर्थियों को जाने की अनुमति रहेगी।
MPPSC की परीक्षा के लिए विशेष इंतजाम
पहले से निर्धारित राज्य लोक सेवा आयोग से संबंधित MPPSC परीक्षा को सफलता पूर्वक आयोजित करने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। आज 4 कोरोना संक्रमित अभ्यर्थी भी इंदौर में परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे। इन्हें परीक्षा केंद्रों तक लाने ले जाने के लिए एक एम्बुलेंस तैनात की गई है। इसी के साथ दो डॉक्टर सहित छह स्वास्थकर्मी किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए यहां तैनात किए गए हैं।