मुरैना। प्रदेश में कोरोना महामारी की रफ्तार अब कम होती दिख रही है। इसी को देखते हुए 1 जून से प्रदेश के अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। वहीं प्रदेश के मुरैना जिले में 4 जून की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। जिले की आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया है। जिले के प्रभारी मंत्री भरत सिंह कुशवाहा भी इस बैठक में मौजूद रहे। इसके साथ ही इस बैठक में क्राइसिस मैनेजमेंट के सदस्यों समेत कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन, पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार, अपर कलेक्टर नरोत्तम भार्गव, सीईओ जिला पंचायत सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
बता दें कि बीते दिनों से लगातार यहां कोरोना के मामले कम जरूर हो रहे हैं, लेकिन हालात चिंताजनक हैं। इस बैठक के बाद फैसला लिया गया है कि 4 जून की सुबह 6 बजे तक के लिए कोरोना कर्फ्यू को बढ़ा दिया गया है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1,640 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 68 लोगों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया है।
पिछले दिनों से लगातार कम हो रहे कोरोना के मामले…
बता दें कि पिछले दिनों से कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं। वहीं 1 जून से प्रदेश में अनलॉक की तैयारी की जा रही है। 1 जून से अनलॉक को लेकर सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है। इस नई गाइडलाइन को सरकार ने सभी जिलों की क्राइसिस मैनेजमेंट समूहों को भेज दी है। अनलॉक को लेकर प्रदेश में 5 प्रतिशत से ज्यादा साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट वाले जिलों के लिए क्राइसिस मैनेजमेंट टीम ने अलग-अलग गाइडलाइन जारी की है। 5 प्रतिशत से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट वाले जिलों में अनलॉक के दौरान ज्यादा सख्ती बरती जाएगी।
बता दें कि इंदौर, भोपाल और सागर जिलों में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से भी अधिक है। गृह विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक, 30 मई की शाम तक सभी क्राइसिस मैनेजमेंट समूह चर्चा कर अनलॉक प्रक्रिया के संबंध में निर्णय लेकर 31 मई को हर जिले में आदेश जारी करेंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, यदि कहीं भी संक्रमण बढ़ता है, तो प्रतिबंध फिर से लागू किए जाएंगे।