Lockdown In MP: गुना और अनूपपुर में 19 अप्रैल तक बढ़ा लॉकडाउन, भोपाल में बढ़ने के आसार, आज होगा फैसला…

भोपाल। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण ने सरकार की नींद उड़ा रखी है। इसी को लेकर सरकार ने प्रदेश के सभी नगरीय क्षेत्रों में 60 घंटे का टोटल लॉकडाउन लगाने के आदेश दिए थे। इसके बाद इंदौर सहित कई शहरों में लॉकडाउन को बढ़ाया गया है। अब प्रदेश के गुना और अनूपपुर जिले में 19 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है।
गुना जिले, अनूपपुर जिले, मंडला के सभी नगरीय क्षेत्रों और देवास शहर में 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लाकडाउन बढ़ाया गया है। रविवार को इसका फैसला लिया गया है। साथ ही पन्ना जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों 15 अप्रैल सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन लगाने के आदेश दिए गए हैं। वहीं राजधानी में भी 7 दिनों तक लॉकडाउन बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप ने जनप्रतिनिधियों और जनता से संवाद किया, तो लोगों ने स्वयं आगे आकर कहा कि हम अपने यहां जनता कर्फ्यू लगायेंगे।
संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए स्वत:स्फूर्त भावना से लोग जनता कर्फ्यू को सफल बनाने में सहयोग दे रहे हैं। जनता का हृदय से आभार! #MPFightsCorona
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 11, 2021
बैठक में हो सकते हैं बड़े फैसले…
इसको लेकर आज शाम 4 बजे कंट्रोल रूम में आपदा प्रबंधन समिति की बैठक बुलाई गई है। यह बैठक अभी भी जारी है। इस बैठक में ही लॉकडाउन को लेकर फैसला लिया जाएगा। प्रशासन ने भी वैकल्पिक व्यवस्था भी तैयार कर रखी है। कोलार के बाद गोबिंदपुरा और बैरागढ़ को कंटेनमेंट घोषित किया जाएगा। इसके बाद यहां लॉकडाउन लगाया जाएगा ताकि बढ़ते संक्रमण को नियंत्रित किया जा सके।
आज राज्यपाल महोदया श्रीमती @anandibenpatel जी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। #COVID19 की संक्रमण की स्थितियों पर विचार होगा। सभी राजनैतिक दलों को वर्चुअली आमंत्रित किया गया है। ये कोरोना संक्रमण से निपटने की लड़ाई जनता के सहयोग के बिना नहीं लड़ी जा सकती है। #MPFightsCorona pic.twitter.com/ehMy8Wpgbm
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 11, 2021
प्रदेश में पिछले 24 घंटे की बात करें तो 5939 कोरोना पॉजिटिव 5939 केस मिले हैं। इस दौरान 24 मौतें हुईं। मरीजों की संख्या को देखते हुए सरकार अब तक 15 शहरों में लॉकडाउन बढ़ा चुकी है। प्रदेश की राजधानी भोपाल में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ रहे है जिसे लेकर सरकार भोपाल में लॉकडाउन बढ़ाने पर फैसला ले सकती है। मुख्यमंत्री दोपहर 3 बजे कोरोना की समीक्षा बैठक करेंगे। इस दौरान वे भोपाल क्राइसिस मैजनेमेंट ग्रुप के सदस्यों से भी बात कर सकते हैं।