Corona Update: प्रदेश में बेअसर दिख रहा लॉकडाउन और नाइटकर्फ्यू, रोजाना बढ़ रही मरीजों की संख्या

भोपाल। प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद भी रोजाना संक्रमित हो रहे मरीजों की संख्या में कमी नहीं दिख रही है। ऐसे में प्रशासन के लॉकडाउन और कोरोना रोकथाम को लेकर की गई सख्ती पर सवाल खड़े होते हैं। वहीं हर रोज नए मरीजों के संक्रमित होने की रफ्तार देखकर अगले 15 दिनों में संख्या बढ़ने का भी अंदाजा लगाया जा रहा है। प्रदेश के तीन प्रमुख शहर भोपाल, इंदौर और जबलपुर में लगातार मरीजों की संख्य बढ़ रही है।
प्रशासन के लॉकडाउन और नाइटकर्फ्यू के तमाम प्रयासों के बाद भी इन शहरों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। वहीं इंदौर की बात करें तो पिछले 10 दिनों में मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई है। इंदौर में रोजाना 700 के करीब मरीज सामने आ रहे हैं। वहीं राजधानी भोपाल में भी रोजाना 500 से ज्यादा नए संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। जबलपुर की बात करें तो यहां लॉकडाउन के पहले रोजाना 100 के करीब मरीज मिलते थे। अब यहां भी रोजाना मिलने वाले मरीजों की संख्या पौने दो सौ के करीब हो गई है।
12 लोगों ने गंवाई जान…
बता दें कि गुरुवार को प्रदेश में कोरोना के 2546 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में 12 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई है। अब तक मप्र में कोरोना से मरने वालों की संख्या 3998 हो गई है। गुरुवार को इंदौर में 638 नए मामले सामने आए। वहीं, भोपाल में 499 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में बीते 7 दिनों में कुल 172894 लोगों की कोरोना जांच की गई। इनमें से 15883 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पिछले 24 घंटों में 12 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग की मानें तो प्रदेश में अब तक कुल 2,98,057 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 2,76,002 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। वहीं 18,057 संक्रमित मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है।